हड़ताल की तैयारी में जुटे मजदूर
आंदोलन. देशव्यापी हड़ताल का मजदूर संगठन करेंगे समर्थन संयुक्त ट्रेड यूनियन की बैठक में हुई तैयारी की समीक्षा समान काम के बदले समान वेतन की मांग पर करेंगे हड़ताल देशव्यापी हड़ताल का करेंगे समर्थन चितरा : एसपी माइंस चितरा कोलियरी में 19 से 21 जून तक होने वाले देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर […]
आंदोलन. देशव्यापी हड़ताल का मजदूर संगठन करेंगे समर्थन
संयुक्त ट्रेड यूनियन की बैठक में हुई तैयारी की समीक्षा
समान काम के बदले समान वेतन की मांग पर करेंगे हड़ताल
देशव्यापी हड़ताल का करेंगे समर्थन
चितरा : एसपी माइंस चितरा कोलियरी में 19 से 21 जून तक होने वाले देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर रविवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोरचा के तत्वावधान में वर्कशॉप के मुख्य द्वार पर बैठक हुई. एटक नेता पशुपति कोल ने संबोधित करते हुए कहा कि सीएमपीएफ का इपीएफ में विलय करने का कड़ा विरोध किया जायेगा. कहा कि 10वां वेतन समझौता अब तक लागू नहीं होने से मजदूरों को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इससे कोल इंडिया के सभी मजदूर नाराज हैं. कहा कि असंगठित मजदूरों को समान काम के बदले समान वेतन मिलना चाहिए. ठेका मजदूरों को स्थायी किया जाना चाहिए.
अगर ऐसा नहीं किया गया तो तीन दिवसीय देशव्यापी हड़ताल की जायेगी. इसका असर चितरा कोलियरी में भी देखने को मिलेगा. इस मौके पर होपना मरांडी, कृष्णा सिंह, दिनेश महतो, शिवचरण टुडू, प्रेम पांडेय, राजेन्द्र मंडल, आजाद अंसारी, शिवाधन किस्कू, ढेना मुर्मू, ब्रज किशोर महतो, फागू कोल समेत दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि देशव्यापी हड़ताल को समर्थन देकर सफल बनाना है. चितरा कोलियरी में भी हड़ताल को पूरी तरह से सफल किया जायेगा
-शशांक शेखर भोक्ता
पूर्व स्पीकर सह झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव
हड़ताल को सफल बनाने को लेकर लगातार गेट मीटिंग की जा रही है. हड़ताल को लेकर सोमवार को चितरा अतिथिशाला में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जायेगी.
पशुपति कोल, एटक नेता
अगर सरकार वार्ता कर मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं करती है तो 19 से 21 जून तक तो हड़ताल होगी ही फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जायेगा.
योगेश राय, इंटक सचिव चितरा
हड़ताल को सफल बनाने को लेकर जोर शोर से प्रचार-प्रचार व गेट मीटिंग की जा रही है. चितरा कोलियरी में हड़ताल के दौरान चक्का जाम रहेगा.
-राजेश राय सचिव, एचएमएस चितरा
देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाया जायेगा. इसकी तैयारी की जा रही है.
-रामदेव सिंह सचिव सीटू, चितरा
हड़ताल में रहेंगे शामिल
एटक, इंटक, बीएमएस, सीटू, एचएमएस, झारखंड कोलियरी मजूदर यूनियन के अलावा प्रायः सभी क्षेत्रीय यूनियन हड़ताल में शामिल रहेंगे.
मुख्यालय के दिशानिर्देश पर होगी कार्रवाई : महाप्रबंधक
चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक पवन कुमार सिंह ने कहा कि हड़ताल को लेकर अभी तक इसीएल मुख्यालय से किसी प्रकार का दिशा निर्देश नहीं मिला है. मुख्यालय से जैसा निर्देश मिलेगा उसी के अनुरूप कार्य किया जायेगा.