आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

जसीडीह : थाना क्षेत्र के रोहिणी राजासार गांव की सरिता देवी ने अपने पति मृतक पवन कुमार दूबे को आत्महत्या के लिए उसकाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि भैंसूर बबन कुमार दूबे और मेरे पति पवन कुमार में माता- पिता के खाने के खर्च को लेकर विवाद हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 3:24 AM

जसीडीह : थाना क्षेत्र के रोहिणी राजासार गांव की सरिता देवी ने अपने पति मृतक पवन कुमार दूबे को आत्महत्या के लिए उसकाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि भैंसूर बबन कुमार दूबे और मेरे पति पवन कुमार में माता- पिता के खाने के खर्च को लेकर विवाद हुआ था. इसमें मेरे पति की आमदनी से अधिक खर्चा मांगा जा रहा था.

जिसे लेकर बदिया निवासी उसके ननद बेबी देवी व ननदोई सुरेश पाठक ने भी गाली-गलौज करने लगे. जिसे पति पवन कुमार बर्दाश्त नहीं कर पाये और जहर खा लिया. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version