सारठ से साइबर क्राइम के दो आरोपित गिरफ्तार

सारठ : पुलिस ने शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के नया खरना गांव में छापेमारी कर साइबर क्राइम के दो आरोपियों चंद्रकिशोर मेहरा व सुभाष मेहरा को गिरफ्तार किया. छापेमारी के दौरान साइबर इनके पास से तीन लाख सात हजार नकद, चार मोबाइल, वोटर आइडी कार्ड, बैंक जमा पर्ची, पासबुक व किसान कार्ड भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 3:26 AM

सारठ : पुलिस ने शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के नया खरना गांव में छापेमारी कर साइबर क्राइम के दो आरोपियों चंद्रकिशोर मेहरा व सुभाष मेहरा को गिरफ्तार किया. छापेमारी के दौरान साइबर इनके पास से तीन लाख सात हजार नकद, चार मोबाइल, वोटर आइडी कार्ड, बैंक जमा पर्ची, पासबुक व किसान कार्ड भी बरामद किये गये हैं. उक्त जानकारी एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने सारठ थाने में प्रेस कांफ्रेंस में दी. एसडीपीओ ने कहा : बरामद दो वोटर कार्ड में एक यादव सुभाष भाई, पिता नेपाल भाई, पता -77 केएलएम- डुमराटांड,पराडीह जिला हालसर, गुजरात के नाम पर है.

सारठ से दो साइबर क्राइम…
जो 30 दिसम्बर 2002 का बना हुआ है. इससे साफ पता चलता है कि फरजी कार्ड बनाकर मोबाइल सिम लेने में दुरुपयोग किया होगा. वहीं एसडीपीओ ने बताया कि यह भी पता चला है कि वे लाखों की लागत से आलीशान घर बना रहे हैं. इसको लेकर आयकर विभाग को भी जांच के लिए लिखा जायेगा. बताया कि सारठ पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार सिंह एंव थाना प्रभारी एनडी राय की टीम बना कर छापेमारी करवायी गयी. जिसमें पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली.
छापेमारी में इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष के अलावा एएसआइ ललन कुमार, अकील अहमद समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे.
गिरफ्तारी में पुलिस ने क्या-क्या किया बरामद : छापेमारी मे पुलिस को आरोपियों के घर से तीन लाख सात हजार नकद. जिसमें 145 की संख्या मे दो हजार के नोट, 34 पांच सौ के नोट, चार मोबाइल, कार्ड रीडर, वनांचल ग्रामीण बैंक का किसान कार्ड, एवं पासबुक,एसबीआइ की जमा पर्ची, दो वोटर कार्ड, जिसमें एक गुजरात का है.
कई साइबर आरोपी जल्द होंगे गिरफ्त में : गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के समक्ष साइबर क्राइम मे संलिप्त होने की जानकारी दी. बताया कि नया खरना, रानीबांध एवं जमुनीटांड़ के कई युवाओं ने साइबर क्राइम में संलिप्त होने की बात स्वीकारी है. पुलिस अनुसंधान कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही कई आरोपी गिरफ्त में होंगे.

Next Article

Exit mobile version