जसीडीह : अटैची लिफ्टर ने किये कई खुलासे
गिरफ्तार चार अटैची लिफ्टरों को भेजा गया जेल झारखंड से उत्तर प्रदेश तक जुड़े हैं इनके तार गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी जसीडीह : जसीडीह स्टेशन से गिरफ्तार अंतरराज्यीय गिरोह के चार अटैची लिफ्टरों को पुलिस ने सोमवर को कोर्ट में पेश कराया, जहां से न्यायिक हिरासत में […]
गिरफ्तार चार अटैची लिफ्टरों को भेजा गया जेल
झारखंड से उत्तर प्रदेश तक जुड़े हैं इनके तार
गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
जसीडीह : जसीडीह स्टेशन से गिरफ्तार अंतरराज्यीय गिरोह के चार अटैची लिफ्टरों को पुलिस ने सोमवर को कोर्ट में पेश कराया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. रेल पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्यों से पूछताछ के क्रम में कई खुलासे किये हैं. उन्होंने ट्रॉली बैग की चोरी करने के साथ-साथ कई अन्य जानकारी पुलिस को दी है. इसके बाद पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. साथ ही उनके पास से बरामद किये गये मोबाइल का कॉल डिटेल्स भी पुलिस निकाल रही है.
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने देवघर नगर थाना के सहयोग से देवघर के एक होटल में छापेमारी भी की थी. पता चला है कि झारखंड सहित बिहार व उत्तर प्रदेश के लोग इस धंधे से जुड़े हुए हैं, जो प्रतिदिन ट्रेनों में सफर करने के दौरान यात्रियों के बैग, पर्स, मोबाइल समेत अन्य सामान की चोरी कर किसी भी स्टेशन पर उतर कर फरार हो जाते हैं.