पालोजोरी : हाइटेंशन तार की चपेट में आकर अधेड़ की मौत
पालोजोरी : सोमवार की अहले सुबह लगभग 4 बजेे बगदाहा पंचायत के तालझारी गांव में जमीन पर गिरे 11 हजार केवीए के बिजली के तार की चपेट मेें आने से तालझारी गांव के आनंद बाउरी (45) की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह वह अपने छोटे पुत्र के साथ […]
पालोजोरी : सोमवार की अहले सुबह लगभग 4 बजेे बगदाहा पंचायत के तालझारी गांव में जमीन पर गिरे 11 हजार केवीए के बिजली के तार की चपेट मेें आने से तालझारी गांव के आनंद बाउरी (45) की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह वह अपने छोटे पुत्र के साथ गांव के बाहर आम चुनने के लिए जा रहा था. इसी क्रम में जमीन पर गिरे 11 केवीए के तार में करंट प्रवाहित हो गया. वह तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. हालांकि उसके साथ गया पुत्र बच गया और भाग कर गांव में लोगों को इसी जानकारी दी. लोग जब तक लोग वहां पहुंचकर लाइन बंद कराते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
ग्रामीणों के अनुसार रात के किसी वक्त 11 हजार केवीए का बिजली तार पोल से झुल कर जमीन पर गिर गया था. इस घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ विकास कुमार, बिजली विभाग के एइ मुरलीधर सिंह व जेइ प्रभातेश्वर तिवारी को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए उठाना चाहा. लेकिन लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को उठाने से रोक दिया. जिसके बाद बीडीओ विकास कुमार राय बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां बिजली विभाग के एइ मुरलीधर सिंह ने बताया कि मृतक को प्रावधान के अनुरूप डेढ़ से ढाई लाख रुपए तक का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं मृतक के एक पुत्र को मेनडेज कर्मी के तौर बिजली विभाग में काम दिलाया जाएगा. इसके अलावा बीडीओ ने मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन दिलाने की बात कही.