profilePicture

एटीएम का पिन हासिल कर की लाखों की ठगी, साइबर आरोपितों की तलाश में दिल्ली पुलिस का जसीडीह में छापा

जसीडीह: थाना क्षेत्र के दो अगल-अलग जगहों पर साइबर क्राइम मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने जसीडीह पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. लेकिन किसी प्रकार की सही जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस को वापस लौटना पड़ा. जानकारी के अनुसार दिल्ली के बसंत बिहार थाना क्षेत्र में दो लोगों से मोबाइल पर संपर्क कर उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 8:14 AM
जसीडीह: थाना क्षेत्र के दो अगल-अलग जगहों पर साइबर क्राइम मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने जसीडीह पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. लेकिन किसी प्रकार की सही जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस को वापस लौटना पड़ा. जानकारी के अनुसार दिल्ली के बसंत बिहार थाना क्षेत्र में दो लोगों से मोबाइल पर संपर्क कर उसके एटीएम की पूरी जानकारी लेकर दोनों के एटीएम से हजारों की निकासी कर ली.

जिसे लेकर बसंत बिहार थाना में पीड़ित के बयान पर थाना कांड संख्या 813/15 व 601/16 की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस ने छानबीन करनी शुरू कर दी. दिल्ली पुलिस ने अनुसंधान में पाया कि आरोपितों ने जिस नंबर से पीड़ित को फोन किया था. वह नंबर जसीडीह थाना क्षेत्र निवासी अगम वर्णवाल व चपरिया गांव निवासी दिलीप मरांडी के नाम से लिया गया है.

इसके बाद बसंत बिहार थाना दिल्ली के प्रधान आरक्षी प्रदीप कुमार जसीडीह थाना के एसआइ दुष्यंत सिंह के सहयोग से जसीडीह में छापेमारी की इसमें एक आरोपी की जानकारी मिली है, जबकि दूसरा का पता गलत पाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version