पांच ट्रेनें रद्द : अब रांची ही नहीं, धनबाद भी जाना हुआ मुश्किल

देवघर, जसीडीह व मधुपुर : धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग पर 14 जून की मध्यरात्री से ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने इस मार्ग से होकर चलने वाली 26 जोड़ी ट्रेनों में से 19 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को बंद करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 8:15 AM
देवघर, जसीडीह व मधुपुर : धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग पर 14 जून की मध्यरात्री से ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने इस मार्ग से होकर चलने वाली 26 जोड़ी ट्रेनों में से 19 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को बंद करने की घोषणा की है. इसमें से पांच ट्रेनें जसीडीह स्टेशन से होकर चलती है, जबकि तीन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. चार ट्रेनों को वाया गोमो, चंद्रपुरा तथा तीन ट्रेन बोकारो- आसनसोल के रास्ते चलायी जायेगी. अब रांची ही नहीं, धनबाद जाना भी मुश्किल हो गया है.
ट्रेनों को बंद किये जाने से रेलवे को देवघर, जसीडीह व मधुपुर स्टेशनों से हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा. रेलवे सूत्रों के अनुसार देवघर, जसीडीह, शंकरपुर व मथुरापुर स्टेशन से होकर वाया धनबाद रांची के लिए प्रत्येक दिन 300-350 सौ रेलयात्री वाया धनबाद रांची के लिए टिकट कटवा कर यात्रा करते हैं. इससे रेलवे को तकरीबन 15 से 20 हजार रुपये के राजस्व की प्राप्ति होती थी. जबकि गुड्स मैटेरियल से प्रतिमाह चार से पांच हजार रुपये के राजस्व की आमदनी होती है. जो 14 जून के बाद से ट्रेनों के परिचालन बाधित होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि संबंधित क्षेत्र तक की यात्रा न करने हो पाने के कारण रेलवे के राजस्व को लाखों रुपये के नुकसान होने की संभावना है.
जसीडीह मार्ग से चलने वाली ट्रेन जो रद्द हुई : 18605 अप व 06 डाउन रांची-जयनगर एक्सप्रेस, 17007-08 दरभंगा- सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 18629-30 रांची न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, 17005-06 हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस, 08631-32 रांची छपरा समर स्पेशल ट्रेन
इन ट्रेनों का रूट बदला : 15028,27 मौर्य एक्सप्रेस, 18621,22 पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस, 18620,19 दुमका राची एक्सप्रेस.

Next Article

Exit mobile version