20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1200 किसानों के बीच बंटा कृषि कार्ड

सारवां: प्रखंड सभागार में कृषि विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय कृषि जागृति अभियान 2017 का समापन हो गया. इसमें बीएओ विजय कुमार व प्रमुख मुकेश कुमार ने प्रमुख भूमिका निभायी. मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी ने किसानों को मछली पालन कर बेहतर आय प्राप्त करने के लिये तालाब की तैयारी, मछलियों में होने […]

सारवां: प्रखंड सभागार में कृषि विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय कृषि जागृति अभियान 2017 का समापन हो गया. इसमें बीएओ विजय कुमार व प्रमुख मुकेश कुमार ने प्रमुख भूमिका निभायी. मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी ने किसानों को मछली पालन कर बेहतर आय प्राप्त करने के लिये तालाब की तैयारी, मछलियों में होने वाली बीमारी व उसकी रोकथाम व अधिक उपज के लिये मछली चारा प्रयोग की जानकारी दी गई. कहा कि चार हजार के खर्च में 40 हजार तक आसानी से कमा सकते हैं.

मौके पर गव्य विकास पदाधिकारी संजीव रंजन ने दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिये किसानों को समूह बना कर गाय प्राप्त करने, दुग्ध संग्रह कर सुचारू रूप से छह माह चलाने के बाद लाभुक महिलाओं को विभाग से गाय दिये जाने की प्रक्रिया की जानकारी दी. बताया कि सारवां के झिकटी व बंदाजोरी में 35 लाभुकों का चयन किया गया है जिन्हें जुलाई के प्रथम सप्ताह में गाय दी जायेगी.

इस अवसर पर जानकारी देते हुए बीएओ ने कहा कि 1200 किसानों के बीच कृषि कार्ड, 532 किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड, पांच मछली पालकों को जाल, पांच मछली पालक को मछली का दाना, एक मछली बिक्रेता को फिस स्टाल, 330 केजी खनिज लवण , 33 किसानों को फसल बीमा का चेक आदि का वितरित किये गये. डा एसके चौधरी के द्वारा पशुपालक किसानों को दवा का वितरण, किसानों को श्री विधि से खेती कर अधिक पैदावार प्राप्त करने की जानकारी दी गई. इस अवसर पर बीडीओ विजय कुमार, बीटीएम अजीत सिंह, बीसीओ जेएन सिंह, एटीएम ऋषिकांत, कृषक मित्र श्याम सुंदर यादव, मंटू सिंह, शंकर मंडल, कांग्रेस यादव, परमेश्वर यादव, सुनील सिंह, शशांक शेखर लाल, किसान शिबू सिंह, विनोद वर्मा, जयकुमार राय, पप्पू राय, प्रफुल्ल सिंह, सीताराम यादव, दिगंबर दास आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें