सरदार पंडा मामले में बैठक में हुई चरचा की जानकारी नहीं: अमर

देवघर: बाबा मंदिर में महंत की ताजपोशी को लेकर सरकार की ओर से कोई परेशानी नहीं है. लेकिन कोर्ट द्वारा महंत की ताजपोशी के बारे में दिये गये फैसले से सरकार पूरी तरह अनभिज्ञ है. ये बातें पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कही. उन्होंने कहा कि सरदार पंडा मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 7:52 AM
देवघर: बाबा मंदिर में महंत की ताजपोशी को लेकर सरकार की ओर से कोई परेशानी नहीं है. लेकिन कोर्ट द्वारा महंत की ताजपोशी के बारे में दिये गये फैसले से सरकार पूरी तरह अनभिज्ञ है.

ये बातें पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कही. उन्होंने कहा कि सरदार पंडा मामले में जिला प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है और महंत के परिवार वालों ने भी सरकार को इससे अवगत नहीं कराया है.

ऐसी किसी जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. मंत्री से जब कहा गया कि श्राइन बोर्ड की कार्यकारिणी की बैठक में इसकी चरचा की गयी थी तो उन्होंने कहा कि बैठक की कॉपी अभी उपलब्ध नहीं हुई है. बाबा मंदिर में मंत्री को उनके पुश्तैनी पुराेहित जगन्नाथ चक्रवर्ती ने विधिवत संकल्प करा पूजा करायी. मौके पर एसडीएम सुधीर कुमार गुप्ता,नगर अध्यक्ष सोनाधरी झा, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version