Loading election data...

2017 के अंत तक शुरू हो जायेगा देवीपुर एम्स का निर्माण कार्य, जानें क्या सुविधाएं मिलेंगी आपको

देवघर: 2017 के अंत तक देवीपुर में एम्स का भवन निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने दी. श्री कुलस्ते बुधवार को देवघर पहुंचे थे. बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उन्होंने कहा कि देवीपुर में एम्स निर्माण के लिए जमीन के हस्तांतरण की प्रक्रिया बाकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 7:54 AM
देवघर: 2017 के अंत तक देवीपुर में एम्स का भवन निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने दी. श्री कुलस्ते बुधवार को देवघर पहुंचे थे. बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उन्होंने कहा कि देवीपुर में एम्स निर्माण के लिए जमीन के हस्तांतरण की प्रक्रिया बाकी है. इसे दूर करने में राज्य सरकार लगी है. कुछ ही दिनों में एम्स के लिए टीम देवघर आकर सारी रिपोर्ट का अध्ययन कर केंद्र सरकार को रिपोर्ट देगी. रिपोर्ट की समीक्षा के बाद कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.
श्री कुलस्ते ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड को और भी विशेष सुविधाएं मिलेंगी. गांवों व सभी प्रखंडों के अंदर केंद्र द्वारा नौ-नौ डिजीटल एंबुलेंस उपलब्ध कराया जायेगा. जिसमें एक पुरुष व एक महिला चिकित्सकों प्रतिनियुक्ति की जायेगी. सुविधायुक्त टेस्ट लैब प्रारंभ किया जायेगा. महीने की हर नौ तारीख को देश के सभी जिला स्तर व प्रखंड स्तर पर गर्भवती महिलाओं का फ्री चेकअप किया जायेगा.
ये सुविधाएं सभी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्रों में होगी. वतर्मान में पूरे देश में नौ करोड़ गर्भवती महिलाओं को चिह्नित किया गया है. मौके पर महिला बाल विकास मंत्री लोइस मरांडी, जिला अध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, चंद्रशेखर खवाड़े, नगर अध्यक्ष सोनाधारी झा मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version