बैंक मित्र के रूप में बहाल किये जा रहे ग्रेजुएट छात्र: कृषि मंत्री

पालोजोरी : प्रखंड मुख्यालय सभागार में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने तीन दिवसीय प्रखंड कृषि जागृति अभियान का उदघाटन किया. कृषि मंत्री ने कहा कि इस कृषि जागृति अभियान के तहत क्षेत्र के किसानों को कृषि के साथ-साथ पशुपालन के क्षेत्र में मत्स्य, सुकर, कुक्कुट, बकरी, गौ पालन, सहकारिता के क्षेत्र में को-ऑपरेटिव सोसाइटी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 8:39 AM
पालोजोरी : प्रखंड मुख्यालय सभागार में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने तीन दिवसीय प्रखंड कृषि जागृति अभियान का उदघाटन किया. कृषि मंत्री ने कहा कि इस कृषि जागृति अभियान के तहत क्षेत्र के किसानों को कृषि के साथ-साथ पशुपालन के क्षेत्र में मत्स्य, सुकर, कुक्कुट, बकरी, गौ पालन, सहकारिता के क्षेत्र में को-ऑपरेटिव सोसाइटी को बढ़ावा देना है. केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों को ऑन दी स्पॉट दिलायी जायेगी. यह अभियान प्रखंड क्षेत्र में 3 तीन दिनों तक चलेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ने की सलाह किसानों को दी. किसानों को जैविक खेती को अपनाने की सलाह दी व कहा कि सरकार ने मिट्टी की जांच की व्यवस्था की है.

किसानों को जैविक खाद बनाने की वि विधि सिखाने के लिए 5200 मैट्रिक पास बागवान मित्र को प्रशिक्षित किया गया है. राज्य में 4400 पंचायत में पैक्स मौजूद है. इन पैक्सों को कृषि विभाग खाद व बीज का रिटेल आउट लेट बनाया जा रहा है.

यहां से किसानों को उचित दर पर खाद व बीच प्रप्त हो सकेगा. आने वाले दिनों में 100 फिसदी अनुदान पर किसानों को बीज उपलब्ध कराने की बात भी कही. क्षेत्र में एक हजार ग्रेजुएट पास युवकों को बैंक मित्र के रूप में बहाल किया जा रहा है. इससे जहां बेरोजगार युवकों को काम मिलेगा वहीं क्षेत्र के आम लोगों को बैंकिंग सेक्टर से जुड़ने का मौका मिलेगा. आने वाले दिनों में किसानों को दो-दो बैल उपलब्ध कराने की भी बात कही. मौके पर राज्यस्तरीय नोडल ऑफिसर राम कुमार प्रसाद, प्रमुख सीताराम टुडू, डीएओ श्याम नारायण सरस्वती, डॉ नरेश प्रसाद, केभीके के कृषि वैज्ञानिक डॉ आनन्द कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ संजय, कृषि वैज्ञानिक पूनम सोरेन, जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी आर एन सहाय, भूमि संरक्षण के पर्यवेक्षक नरेन्द्र कुमार, बैंक मैनेजर अभिजित दत्ता, हिरक भास्कर, उपप्रमुख हैदर अली, पंसस सुशील साधु, के अलावे बीडीओ विकास कुमार, बीएओ स्वाधीन चन्द्र साहा, बीसीओ कमलेश झा, अजय कुमार यादव, पशु चिकित्सक डॉ माइकल सोरेन, बाएफ के अमित कुमार, गोपाल के प्रवीण कुमार मंडल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

प्रखंड मुख्याल परिसर में लगा था स्टॉल: कृषि जागृति अभियान को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में पशुपालन, कृषि, सहकारिता विभाग का स्टॉल लगाया गया था. जहां किसानों को कई तरह की जानकारी दी जा रही थी. सबसे ज्यादा भीड़ पशुपालन के स्टॉल में लगी थी. यहां पर पशु चिकत्सिक डॉ माइक सोरेन किसानों के मवेशियों व बकरियों आदि के लिए निःशुल्क दवा व विटामिन आदि का वितरण कर रहे थे. इससे पहले कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने प्रखंड के 15 तीर्थयात्रियों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत गुरुवार को रवाना किया. कृषि मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार ने वैसे गरीब बीपीएल परिवार के सदस्यों को तीर्थ स्थलों में दर्शन के लिए भेजने की योजना बनायी है जो अपने पैसे से तीर्थों का दर्शन नहीं कर पाते थे.

Next Article

Exit mobile version