जनता दरबार में ग्रामीणों ने की तपोवन उवि को प्लस टू बनाने की मांग

मोहनपुर. हरकट्टा पंचायत स्थित उउवि परिसर में प्रशासन की ओर से जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें पेंशन के 45, स्वास्थ्य के 59, मनरेगा से सिंचाई कूप के छह, कृषि के 35, पेयजल के चार, राशन कार्ड के 36, विद्युत विभाग का एक, प्रधानमंत्री आवास के 107, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र के 30, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 8:42 AM
मोहनपुर. हरकट्टा पंचायत स्थित उउवि परिसर में प्रशासन की ओर से जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें पेंशन के 45, स्वास्थ्य के 59, मनरेगा से सिंचाई कूप के छह, कृषि के 35, पेयजल के चार, राशन कार्ड के 36, विद्युत विभाग का एक, प्रधानमंत्री आवास के 107, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र के 30, पुराना इंदिरा आवास मरम्मत के पांच, एपीसीसी पथ निर्माण के तीन व आंगनबाड़ी के छह आवेदन प्राप्त हुए.

कार्यक्रम में बीडीओ शैलेन्द्र कुमार रजक ने कहा कि जनता दरबार में सभी विभागों का स्टॉल लगाया गया है. बीडीओ ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने प्रशासन से तपोवन उच्च विद्यालय को प्लस टू विद्यालय बनाने तथा हरकट्टा उवि में शिक्षक की कमी को दूर करने की मांग की.

इस अवसर पर बीस सूत्री अध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा, सदस्य किरण मोदी, गणेश राय, जेएसएस अरविंद सिंह, मुखिया सरललता देवी, पंसस शांति देवी, उप मुखिया राजेन्द्र यादव, पंचायत सचिव शंभू दास, रोजगार सेवक शिवाकांत, वार्ड सदस्य ममता देवी, कांग्रेस तांती, उदयशंकर राय, जलसहिया सुनीता देवी आदि थे.