profilePicture

अनुमंडल कार्यालय में लंबित है सैकड़ों आवेदन, प्रमाण पत्र के लिए चक्कर काट रहे आवेदक

देवघर : अनुमंडल कार्यालय से जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र बनाना काफी मुश्किल हो रहा है. इस वजह से विभिन्न परीक्षा व नौकरियों के लिए आवेदन फार्म जमा करने वाले अभ्यर्थियों के समक्ष ससमय आवेदन जमा करने की समस्या खड़ी हो गयी है. इसके पीछे का कारण कार्यालय में आॅनलाइन व्यवस्था के तहत एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 8:42 AM
देवघर : अनुमंडल कार्यालय से जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र बनाना काफी मुश्किल हो रहा है. इस वजह से विभिन्न परीक्षा व नौकरियों के लिए आवेदन फार्म जमा करने वाले अभ्यर्थियों के समक्ष ससमय आवेदन जमा करने की समस्या खड़ी हो गयी है. इसके पीछे का कारण कार्यालय में आॅनलाइन व्यवस्था के तहत एक ही लॉग इन का होना बताया जा रहा है. जबकि अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल क्षेत्र के पांच प्रखंड सारवां, देवीपुर, सोनारायठाढ़ी, देवघर व मोहनपुर के दो हजार से ज्यादा आवेदन लंबित है.

विभागीय जानकारी के अनुसार सिर्फ अनुमंडल कार्यालय में जाति के लिए 900 से अधिक, अावासीय प्रमाण पत्र के लिए 860 से अधिक व आय प्रमाण पत्र के लिए 350 से अधिक आवेदन अॉनलाइन प्रक्रिया के तहत लंबित हैं. अॉन लाइन प्रमाण पत्र जारी न होने से अभ्यर्थियों से लेकर आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जबकि विभिन्न सरकारी वेकेंसी की तिथि धीरे-धीरे समाप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी है या फिर कुछ दिन शेष बचे हैं. उल्लेखनीय है कि झारखंड राज्य सर्विस कमीशन की अोर से विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मांगा गया है. मगर उसके लिए अभ्यर्थियों से शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अलावा जाति, आवासीय अौर आय प्रमाण भी मांगे गये हैं. अभ्यर्थी प्रमाण पत्र बनाने के लिए अंचल व प्रखंड कार्यालयों से लेकर अनुमंडल कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. मगर लाख मशक्कत के बाद भी उन्हें निर्धारित अवधि तक प्रमाण पत्र नहीं मिल सकेगा.

Next Article

Exit mobile version