19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध: नेशनल टेक्सटाइल्स यूनियन के आह्वान का देवघर में भी असर, व्यवसायियों ने बंद रखे प्रतिष्ठान

देवघर : रेडिमेड सहित सभी तरह के कपड़ों की खरीद-बिक्री पर पांच फीसदी जीएसटी लागू करने से कपड़ा व्यवसायियों में उबाल है. गुरुवार को नेशनल टेक्सटाइल्स यूनियन के आह्वान पर देवघर के कपड़ा व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख कर सरकार के इस निर्णय का विरोध जताया. इसके बाद रैली की शक्ल में आजाद […]

देवघर : रेडिमेड सहित सभी तरह के कपड़ों की खरीद-बिक्री पर पांच फीसदी जीएसटी लागू करने से कपड़ा व्यवसायियों में उबाल है. गुरुवार को नेशनल टेक्सटाइल्स यूनियन के आह्वान पर देवघर के कपड़ा व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख कर सरकार के इस निर्णय का विरोध जताया. इसके बाद रैली की शक्ल में आजाद चौक होते हुए पर टावर चौक तक पहुंचे, जहां पीएम व वित्त मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद पुन: आजाद चौक पर प्रतिष्ठानों को बंद कराने के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

फिर सभी लक्ष्मी मार्केट अौर गणेश मार्केट पहुंचे. जहां सभी एकजुट होकर जीएसटी से होने वाले लाभ व हानि पर चर्चा की गयी. व्यवसायियों ने कहा कि यह कानून इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा देगा.

हम व्यवसायी हैं कोई अपराधी नहीं, जो इस तरह से टैक्स के दायरे में बांधा जा रहा है. इस अवसर पर व्यवसायी अजय झुनझुनवाला, चंदन सुल्तानियां, उत्तम सुराना, मनीष चौधरी, शंभु केसरी, दीपक बजाज, छेदीलाल अग्रवाल, संजय रिंकु साह, संजय झुनझुनवाला, संजय भगत, गजेंद्र केसरी, अजय राजपाल, रमन केसरी, सुनील गुप्ता, शब्बीर कुमार समेत दर्जनों की संख्या में कपड़ा व्यवसायी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें