17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 को विश्व याेग दिवस, तैयारी शुरू

देवघर: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. योग दिवस को सफल बनाने के लिए अपर उपायुक्त अंजनी कुमार दुबे की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 जून की सुबह छह से आठ बजे तक केकेएन स्टेडियम में योगाभ्यास का आयोजन किया जायेगा. योगाभ्यास के लिए सिविल सर्जन […]

देवघर: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. योग दिवस को सफल बनाने के लिए अपर उपायुक्त अंजनी कुमार दुबे की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 जून की सुबह छह से आठ बजे तक केकेएन स्टेडियम में योगाभ्यास का आयोजन किया जायेगा. योगाभ्यास के लिए सिविल सर्जन को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.
एनडीसी को स्टेडियम में दरी आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया. नगर निगम को सुबह 5ः30 बजे तक एक टैंकर पेयजल केकेएन स्टेडियम में उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी दी गयी. निगम को 20 जून की शाम में स्टेडियम की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया. डीइओ व डीएसइ को योग दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकालने व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति केकेएन स्टेडियम में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. जिले के स्कूलों में भी योग दिवस आयोजित कराने को कहा गया. डीएस इसे संबंधित निर्देश जारी करेंगे. सीएस को सभी कार्यालय प्रधान, गण्यमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों व महाविद्यालयों के प्राचार्य को आमंत्रण पत्र के माध्यम से आमंत्रित करने काे कहा गया.
पतंजलि योगपीठ के प्रशिक्षक देंगे प्रशिक्षण : बैठक में कहा गया कि योगभ्यास पतंजलि योगपीठ के योग प्रशिक्षक करायें, साथ ही अंग वस्त्र व बैज वितरण सहित स्वयं सेवकों द्वारा सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. 19 व 20 जून को भी योगाभ्यास से संबंधित प्रशिक्षण सत्र होगा. इस दौरान नेहरु युवा केंद्र के समन्वयक को जिले के सभी यूथ क्लब में योग दिवस आयोजित करने तथा केकेएन स्टेडियम में 21 जून को 150 स्वयं सेवकों की सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन एससी झा, डीपीआरओ बीके झा, पुलिस उपाधीक्षक राजकिशोर, एनडीसी शैलेश कुमार व पतंजलि योगपीठ के प्रतिनिधि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें