Advertisement
तीर्थाटन पर गये संताल परगना के 1000 बुजुर्ग
दुमका: मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत संताल परगना के छह जिलों के बीपीएल परिवारों के 1000 बुजुर्गों को हरिद्वार व ऋषिकेश के लिए विशेष ट्रेन को पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी तथा कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी द्वारा संयुक्त रूप से दुमका रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मंत्री डॉ लोइस मरांडी […]
दुमका: मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत संताल परगना के छह जिलों के बीपीएल परिवारों के 1000 बुजुर्गों को हरिद्वार व ऋषिकेश के लिए विशेष ट्रेन को पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी तथा कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी द्वारा संयुक्त रूप से दुमका रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा : गरीब परिवारों के बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराकर सरकार ने उनके सपनों को साकार किया है. पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी ने तीर्थ यात्रियों से कहा कि वे झारखंड के विकास और खुशहाली के लिए दुआ मांगकर वापस आयें.
पर्यटन केवल देशाटन के लिए नहीं बल्कि गरीब परिवारों के बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराना भी पर्यटन है. यह सोच शासन के मानवीय पहलु को उजागर कराता है तथा सरकार की प्राथमिकताओं को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लिए यह तीर्थ दर्शन की योजना बनी है. उन्होंने कहा कि पर्यटन हमारी सोच और दृष्टिबोध को व्यापक करता है. उन्होंने बताया कि जल्द ही मुसलिम धर्मावलंबियों को ख्वाजा मोईनुद्दीनन चिश्ती के दरगाह का, ईसाईयों को गोवा के प्राचीन गिरजाघरों का तथा सिखों को अमृतसर का दर्शन-भ्रमण कराया जायेगा. उसके बाद राज्य के अंदर सरना व आदिवासियों को भी उनके धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का दर्शन कराया जायेगा. इसमें मरांगबुरु, लुगुबुरु, भोगनाडीह, उलिहातु जैसे स्थान भी शामिल होंगे. बसों से भी तीर्थाटन कराया जायेगा.
मौके पर पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, पर्यटन निदेशक रणेन्द्र कुमार, जेटीडीसी के जीएम राजीव रंजन, पर्यटन विभाग के संयुक्त सचिव इकबाल अंसारी, आईआरसीटी के जीजीएम देवाशीष चंद्रा, एजीएम शैय्यद अनवर, उप विकास आयुक्त शशिरंजन, अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश झा, स्टेशन मास्टर अमरेश कुमार, सहायक स्टेशन मास्टर विकास कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement