मीटिंग: जेसीसी की बैठक महाप्रबंधक ने कहा, देशहित में नहीं करें हड़ताल

चितरा.एसपी माइंस चितरा कोलियरी प्रबंधन ने चितरा कोलियरी स्थित सम्मेलन कक्ष में जीएम पवन कुमार सिंह ने जेसीसी मीटिंग की. उन्होंने यूनियन प्रतिनिधियों से हड़ताल नहीं करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि देशहित हड़ताल न करें. कोयला उत्पादन देश में एक प्रमुख ऊर्जास्रोत है. यह आवश्यक सेवा है. कोयला उत्पादन व संप्रेषण बाधित होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 8:49 AM
चितरा.एसपी माइंस चितरा कोलियरी प्रबंधन ने चितरा कोलियरी स्थित सम्मेलन कक्ष में जीएम पवन कुमार सिंह ने जेसीसी मीटिंग की. उन्होंने यूनियन प्रतिनिधियों से हड़ताल नहीं करने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि देशहित हड़ताल न करें. कोयला उत्पादन देश में एक प्रमुख ऊर्जास्रोत है. यह आवश्यक सेवा है. कोयला उत्पादन व संप्रेषण बाधित होने से देश को आर्थिक नुकसान होगा. यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि वे मजदूर हित में हड़ताल कर रहे हैं. अगर मजदूरों की मांगें नहीं मानी जाती है तो हड़ताल करेंगे. मौके पर कार्मिक प्रबंधक बी टी कटारे, सुरक्षा पदाधिकारी यू एस तिवारी, डॉ एल एन गगरई, वद्यिुत अभियंता बी के सिंह, सहायक कार्मिक प्रबंधक पी आर मिंज, अनुराग रंजन आदि उपस्थित थे.
दूसरी ओर यूनियन प्रतिनिधि की ओर से पशुपति कोल, कृष्णा सिंह, राजेश राय, दिनेश महतो, अजय राय, केबी झा, बलदेव महतो, गोपाल कृष्णा समेत अन्य ने शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version