देवघर की सड़कों पर सहियाओं का सैलाब

देवघर: झारखंड सहिया संघ के आह्वान पर सहियाओं ने सिविल सर्जन कार्यालय से रैली निकाली तथा प्रदर्शन किया. यह रैली मुख्य मार्ग प्राइवेट बस स्टैंड, निजामत हुसैन रोड, टावर चौक, सत्संग चौक होते हुए समाहरणालय पहुंची. समाहरणालय में प्रदर्शन किया व स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित 16 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन डीसी के प्रतिनिधि को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 8:52 AM
देवघर: झारखंड सहिया संघ के आह्वान पर सहियाओं ने सिविल सर्जन कार्यालय से रैली निकाली तथा प्रदर्शन किया. यह रैली मुख्य मार्ग प्राइवेट बस स्टैंड, निजामत हुसैन रोड, टावर चौक, सत्संग चौक होते हुए समाहरणालय पहुंची. समाहरणालय में प्रदर्शन किया व स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित 16 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन डीसी के प्रतिनिधि को सौंपा.

रैली शुरू करने के पूर्व संघ द्वारा सीएस कार्यालय में भी प्रदर्शन किया गया था तथा मंत्री काे संबोधित ज्ञापन सीएस को भी सौंपा गया. उनकी 16 सूत्री मांगों में सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज, नि:शुल्क जांच व नि:शुल्क दवा की व्यवस्था कराने सहित समय से प्रोत्साहन राशि का भुगतान कराने, गर्भवती महिला के साथ सहिया को अस्पतालों में नि:शुल्क भोजन व आवासन व्यवस्था कराने, सहिया को मासिक मानदेय 10 हजार रुपये करने, सहिया समेत प्रशिक्षक साथियों के लिए 10 लाख के बीमा का प्रावधान कराने, हर माह सहिया को प्रोत्साहन राशि का भुगतान कराने, सहिया कार्यक्रम में कार्यरत कर्मियों को स्थायी कराने, सहिया कार्यक्रम में कार्यरत कर्मियों को दुर्घटना व बीमारी का इलाज में सरकारी सहायता देने व प्रताड़ित करना बंद करने के अलावा कई मांगें शामिल हैं.

इधर, रैली की दौरान सड़कों पर भीड़ होने से यातायात प्रभावित हो गया. लोग जाम में फंसे रहे. इस अवसर पर सहिया सामुदायिक प्रशिक्षक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर चौधरी सहित मीना देवी, ज्योति, नीतू, ममता, फूलकुमारी, जोबा, महादी, शांति, सुमित्रा, स्वाधा, शीला, बबली, पूनम, लुखीमती, सुनीता व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version