पांच दिन बाद चित्ताेलोढ़िया में कुएं से मिली लाश
देवघरः अपहृत आभूषण व्यवसायी ललित कुमार (34) की लाश रविवार देर शाम कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़िया गांव स्थित एक कुएं से बरामद हुई. ललित की लाश की पहचान उसके साले व छोटे भाई सुजीत ने की. पुलिस के अनुसार, उसकी हत्या गला दबा कर की गयी है, क्योंकि जीभ बाहर निकला हुआ था. उसे […]
देवघरः अपहृत आभूषण व्यवसायी ललित कुमार (34) की लाश रविवार देर शाम कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़िया गांव स्थित एक कुएं से बरामद हुई. ललित की लाश की पहचान उसके साले व छोटे भाई सुजीत ने की. पुलिस के अनुसार, उसकी हत्या गला दबा कर की गयी है, क्योंकि जीभ बाहर निकला हुआ था. उसे मारने के बाद हत्यारों ने लाश को दो बोरे में भर कर केबुल तार से लपेट कर बांध दिया था. उसके बाद साक्ष्य मिटाने की नीयत से उक्त कुएं में फेंक दिया था. अब तक ललित की हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस छानबीन कर रही है.
दो गिरफ्तार, एक हिरासत में : पुलिस ने लाश का कुएं से निकाल कर तत्काल पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है. सोमवार की सुबह उसका पोस्टमार्टम कराया जायेगा. इस मामले में पुलिस दो आरोपितों पिंकू शर्मा व सुमित सिंह की गिरफ्तारी का दावा कर रही है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की बात कह रही है. बाद में एसपी राकेश बंसल भी घटनास्थल पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी ली. लापता के दिन ललित से मोबाइल पर अंतिम बार बात करनेवाले अमित स्वरूप को पूछताछ के लिए देर रात को हिरासत में लिया है.
18 को गायब हुआ था ललित, बाइक मिली थी जसीडीह में
सेंट्रल प्लाजा स्थित कुंदन ज्वेलर्स का मालिक ललित कुमार 18 मार्च की सुबह गायब हुआ था. उसकी बाइक जसीडीह स्टेशन परिसर स्थित एटीएम के सामने से रेल पुलिस ने बरामद की थी. बाइक में चाबी लगी हुई थी और गाड़ी का प्लग खींच कर सीट पर रखा हुआ था. इस मामले में ललित की पत्नी अर्पणा कुमारी ने 21 मार्च को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अपहरण की आशंका जताते हुए खुशबू राउत, एक चैनल के जयप्रकाश चौधरी, रांगा मोड़ निवासी सुमित सिंह व जसीडीह के पिंकू शर्मा को आरोपित बनाया था. इस मामले में पुलिस तीन आरोपितों खुशबू, पिंकू व सुमित से पूछताछ भी कर रही थी.