प्रभातफेरी निकाल बच्चों ने किया मतदाताओं को जागरूक

-छात्र-छात्राएं पोषक क्षेत्रों का किया भ्रमणप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2014 4:38 AM

-छात्र-छात्राएं पोषक क्षेत्रों का किया भ्रमण

-आमलोगों को किया मतदान के प्रति जागरूक

-प्रभातफेरी में विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकगण हुए शामिल

देवघरः नैतिक मतदान की महत्ता की जानकारी व आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रविवार को देवघर के विभिन्न माध्यमिक व मध्य विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. स्कूली बच्चें ने अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को मतदान की महत्ता के बारे में जानकारी दी. इस दौरान बच्चे अपने-अपने हाथों में बैनर-पोस्टर लिये हुए थे.

डीइओ शशि कुमार मिश्र की मौजूदगी में आरमित्र प्लस टू स्कूल के छात्रों ने प्रभातफेरी निकाली. इसमें प्रभारी प्राचार्य अवध बिहारी राय, शिक्षक डॉ मनोज कुमार, सीता राम प्रसाद यादव, आनंद कुमार तिवारी, सुशील कुमार यादव, बिमलेश कुमार पंकज, विजय कुमार हरिजन आदि शामिल थे. गोवर्धन कुमार मध्य विद्यालय के पांच सौ से अधिक छात्र-छात्रएं प्रभातफेरी में शामिल होकर पोषक क्षेत्र रंगा मोड़, हनुमान टिकरी, बीएन झा पथ का भ्रमण किया. प्रभातफेरी की अगुवाई प्रभारी प्रधानाध्यापिका कृष्णा झा, सहायक शिक्षक धर्मेद्र कुमार, मंजु रानी पाइक, कौशलेंद्र पांडेय कर रहे थे. उत्क्रमित मध्य विद्यालय रांगा जसीडीह के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली.

विद्यालय की प्रभारी पीबी केरकेट्टा ने कहा कि प्रभातफेरी में शामिल बच्चे वयस्क नागरिक, खास कर महिलाओं से वोट डालने की अपील कर रहे थे. हर आयु वर्ग को प्रेरित करने के लिए राम मंदिर मध्य विद्यालय के छात्रों ने प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी के बाद छात्रों के बीच टॉफियां बांटी गयी. प्रभातफेरी में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीना झा, सहायक शिक्षक नरेश दत्त द्वारी, आशा सिंह, लखी सिंह, रीता कुमारी, शिवचंद्र झा आदि शामिल हुए.

राम मंदिर उच्च विद्यालय के छात्रों द्वारा भी प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनूप कुमार तिवारी, सहायक शिक्षक जयनेंद्र कुमार सिंह, सरोज कुमार चौधरी आदि शामिल थे. मध्य विद्यालय रिफ्यूजी कॉलोनी के छात्रों ने भी नैतिक मतदान को लेकर प्रभातफेरी निकाली. इस मौके पर प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी झा, शिक्षिका रतन कुमारी, अन्नपूर्णाबल, रूपेश कुमार मिश्र, नारायणी कुमारी, जेजवाड़े, प्रेमनाथ जजवाड़े, मंजु वर्मा, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुशील झा आदि उपस्थित थे. इसके लिए विभिन्न प्रखंडों के विद्यालय में छात्र-छात्रएं अपने-अपने शिक्षकों एवं सीआरपी के मार्ग दर्शन में विद्यालय परिसर से प्रभातफेरी निकाली. सभी बीइइओ व बीपीओ प्रभातफेरी से संबंधित पूर्ण रिपोर्ट 25 मार्च को जिला कार्यालय को सौंपेंगे.

Next Article

Exit mobile version