योजनाओं का लाभ नहीं
प्रभात खबर आपके द्वार. दरंगा के ग्रामीणों ने सुनायी समस्या पंचायत पर एक नजर पंचायत की आबादी–6,000 कुल गांव– 13 आंगनबाड़ी केन्द्र –7 उप स्वास्थ्य केन्द्र –0 स्कूल–11 देवीपुर : प्रखंड मुख्यालय से लगभग 22 किमी दूरी पर स्थित दरंगा पंचायत के ग्रामीणों ने प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में अपनी समस्याओं को रखा. लोगों […]
प्रभात खबर आपके द्वार. दरंगा के ग्रामीणों ने सुनायी समस्या
पंचायत पर एक नजर
पंचायत की आबादी–6,000
कुल गांव– 13
आंगनबाड़ी केन्द्र –7
उप स्वास्थ्य केन्द्र –0
स्कूल–11
देवीपुर : प्रखंड मुख्यालय से लगभग 22 किमी दूरी पर स्थित दरंगा पंचायत के ग्रामीणों ने प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में अपनी समस्याओं को रखा. लोगों ने बताया कि पंचायत चुनाव के बाद भी समस्याएं बरककरार है. पंचायत के विभिन्न गांवों में में पेयजल, स्वास्थ्य, सिंचाई, सड़क आदि की स्थिति काफी दयनीय है. साथ ही पेंशन व राशन कार्ड जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से भी लोग वंचित हैं.
पेंशन के लिए भटक रहे जरूरतमंद
गंगिया देव ने कहा कि उसकी उम्र 75 वर्ष से ऊपर हो चली है. परन्तु अभी तक वृद्वा पेंशन नहीं मिली है.
सरिता देवी ने कहा कि विधवा पेंशन नहीं मिल पा रही है. मजदूरी कर तीन–तीन बच्चों का पालन–पोषण कर रहे हैं.
महावीर मंडल ने कहा कि उमवि दरंगा को हाइ स्कूल का दर्जा तो दे दिया गया परन्तु शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गयी है.
कहती हैं मुखिया
पंचायत में 115 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो गये हैं. साथ ही 200 लोगों को विधवा व वृद्वा पेंशन की स्वीकृति मिल चुकी है. राशन कार्ड का फार्म जमा कर दिया गया है. पंचायत मंे िवकास कार्य किये जा रहे हैं.
विनती देवी, मुखिया