राशन दुकानदार ने लगायी फांसी
जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के अंधरीगादर गांव में एक युवक प्रकाश यादव (25) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक प्रकाश जमुई जिले के सोनिया गांव का रहने वाला है. वह अपने मामा के घर जोर में रह कर खोरीपानन बाजार में राशन का दुकान चलाता था. कई दिन पूर्व मृतक अपने ससुराल के […]
जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के अंधरीगादर गांव में एक युवक प्रकाश यादव (25) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक प्रकाश जमुई जिले के सोनिया गांव का रहने वाला है. वह अपने मामा के घर जोर में रह कर खोरीपानन बाजार में राशन का दुकान चलाता था. कई दिन पूर्व मृतक अपने ससुराल के परिजनों से विवाद के बाद काफी तनाव में था. घटना की जानकारी जसीडीह थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही जसीडीह थाना के एएसआइ भरत सिंह घटनास्थल पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अभी तक अात्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.