सोनारायठाढ़ी से जुड़ा हो सकता है तार!
देवघर : भाजपा नेता नरेंद्र यादव हत्याकांड का तार सोनारायठाढ़ी से जुड़ा हो सकता है. पुलिस ने इस दिशा में अपना अनुसंधान तेज कर दी है. इस मामले में बुधवार को मोहनपुर पुलिस ने छापेमारी कर सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र से दो लोगों को पूछताछ के लिए मोहनपुर थाना लाया था. इसमें दो दिनों तक हुई […]
देवघर : भाजपा नेता नरेंद्र यादव हत्याकांड का तार सोनारायठाढ़ी से जुड़ा हो सकता है. पुलिस ने इस दिशा में अपना अनुसंधान तेज कर दी है. इस मामले में बुधवार को मोहनपुर पुलिस ने छापेमारी कर सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र से दो लोगों को पूछताछ के लिए मोहनपुर थाना लाया था. इसमें दो दिनों तक हुई पूछताछ के बाद एक व्यक्ति को शुक्रवार को उन्हें छोड़ दिया गया, जबकि दूसरे से पूछताछ चल ही रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ कुछ अहम जानकारी मिली है.
पुलिस पूरे मामले से परदा उठाने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार नरेंद्र के फोन कॉल से सोनारायठाढ़ी के उक्त व्यक्ति का कुछ कनेक्शन पाया गया है, इससे पुलिस को कुछ सुराग मिली है. पुलिस इस कांड में काेर्ट में सरेंडर कर चुके दो आरोपित प्रेम यादव व गोपाल यादव को रिमांड पर भी लेने के लिए कोर्ट में प्रे कर सकती है.