छात्रा कल्पना को भागलपुर से लाया गया देवघर

रिटायर्ड इंस्पेक्टर से ठगी के नौ लाख में 1.20 लाख कल्पना के एकाउंट में हुआ है ट्रांसफर... बेगूसराय के राजापुर की रहनेवाली है कल्पना, इसी साल बीएड की परीक्षा पास की है एसएम कॉलेज से उसके एकाउंट में 12,13 और 14 जून को 40-40 हजार रुपये ट्रांसफर किये गये, 12 और 13 को ही 80 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 4:41 AM

रिटायर्ड इंस्पेक्टर से ठगी के नौ लाख में 1.20 लाख कल्पना के एकाउंट में हुआ है ट्रांसफर

बेगूसराय के राजापुर की रहनेवाली है कल्पना, इसी साल बीएड की परीक्षा पास की है एसएम कॉलेज से
उसके एकाउंट में 12,13 और 14 जून को 40-40 हजार रुपये ट्रांसफर किये गये, 12 और 13 को ही 80 हजार निकाल लिये गये
देवघर : रिटायर्ड सीआइएसएफ इंस्पेक्टर गोवर्धन सिंह के बदले एटीएम से नौ लाख की अवैध निकासी के बाद एक लाख 20 हजार बरारी के कटहलबाड़ी में किराये के मकान में रहनेवाली छात्रा कल्पना कुमारी के एकाउंट में ट्रांसफर किया गया. छात्रा कल्पना को लेकर नगर थाना के एएसआइ महिला पुलिस के साथ देर रात में देवघर पहुंचे.
पुलिस के अनुसार कल्पना के एकाउंट से पैसे की निकासी भी की गयी. कल्पना ने इसी साल अप्रैल में एसएम कॉलेज से बीएड की परीक्षा पास की है. देवघर पुलिस कल्पना से पूछताछ करने के बाद वरीय पदाधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई करेगी. फिलहाल नगर पुलिस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. एएसआइ मदन चौधरी ने बताया कि कल्पना बेगूसराय के राजापुर की रहनेवाली है और कटहलबाड़ी में योगेंद्र साह के मकान में पिछले साढ़े तीन साल से रह रही है. कल्पना ने बताया कि उसकी बड़ी बहन अर्चना कोलकाता में इंजीनियर है जबकि भाई गांव में रहता है और बेरोजगार है. उसने बताया कि उसकी बड़ी बहन उसे हर महीने पैसे भेजती है.
कल्पना कहती है पता नहीं उसके एकाउंट से कैसे जमा-निकासी हुआ : देवघर में ठगे गये एटीएम से बरारी में रहनेवाली छात्रा कल्पना के खंजरपुर स्थित एसबीआइ मेन ब्रांच के एकाउंट में धनबाद से 12, 13 और 14 जून को 40-40 हजार रुपये ट्रांसफर किये गये. कल्पना के एकाउंट से दुमका में 12 को 20-20 हजार दो बार और 13 जून को 10-10 हजार करके चार बार निकासी की गयी. कल्पना का कहना है कि उसके एकाउंट में पैसे क्रेडिट होने और उससे निकासी का मैसेज उसके मोबाइल पर आया पर उसे पता नहीं कि ऐसा किसने और कैसे किया. वह इसे साइबर क्राइम कह रही पर बिना एटीएम कार्ड और पिन नंबर के उसके एकाउंट से पैसे की निकासी कैसे हुई यह बड़ा सवाल है.
ऐसे हुई थी ठगी
देवघर के रहने वाले गोवर्धन सिंह तिवारी चौक स्थित एसबीआइ ब्रांच पहुंचे और ग्रीन चैनल के माध्यम से अपने बेटे के एकाउंट में तीन लाख बीस हजार ट्रांसफर किया. उसके बाद उन्हें कैश निकालना था. बगल में खड़े एक लड़के ने उन्हें मदद करने के लिए उनका एटीएम लिया और उससे दस हजार कैश उन्हें निकाल कर दिया. उसके बाद उसने बुजुर्ग का एटीएम बदला और वहां से निकल गया. उसके अगले तीन दिनों में उसने गोवर्धन सिंह के एटीएम से नौ लाख उड़ा लिये जिसमें कैश के साथ शॉपिंग भी शामिल था. उसने पैसे की निकासी धनबाद, चतरा, दुमका, गिरिडीह और जामताड़ा से की. उसी दौरान उसने बरारी में रहनेवाली कल्पना के एकाउंट में भी एक लाख बीस हजार भेजे.