विलंब से चली कई ट्रेनें परेशान रहे यात्री
रेलवे ने लिया 3.30 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक तुलसीटांड़-लाहाबन हॉल्ट के बीच लिया गया था ट्रैफिक ब्लॉक स्टेशन पर घंटों ट्रेन का इंजतार करते रहे यात्री किया गया मेंटेनेंस कार्य जसीडीह : आसनसोल डिविजन के तुलसीटांड़-लाहाबन हॉल्ट के बीच रेल प्रशसन की ओर से लिये गये ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें विलंब से चली. […]
रेलवे ने लिया 3.30 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक
तुलसीटांड़-लाहाबन हॉल्ट के बीच लिया गया था ट्रैफिक ब्लॉक
स्टेशन पर घंटों ट्रेन का इंजतार करते रहे यात्री
किया गया मेंटेनेंस कार्य
जसीडीह : आसनसोल डिविजन के तुलसीटांड़-लाहाबन हॉल्ट के बीच रेल प्रशसन की ओर से लिये गये ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें विलंब से चली. इससे रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री घंटों स्टेशन पर ट्रेन का इंजतार करते रहे. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन की ओर से रेलवे लाइन की रख-रखाव को लेकर तुलसीटांड़-लाहाबन हॉल्ट के बीच सुबह 10:20 से दोपहर के 01:50 तक डाउन लाइन पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया था.
जिससे रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ब्लॉक के कारण डाउन लाईन के 18184 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस तीन घंटा, 12304 पूर्वा सुपरफास्ट तीन घंठा, 13008 तूफान एक्सप्रेस छह घंटा विलंब से चली. वहीं अप लाईन के 12369 हावड़ा- हरिद्वार सुपरफास्ट 90 मिनट, 05008 हावड़ा-रामनगर एक्सप्रेस पांच घंटा व 05227 हाबड़ा- मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस तीन घंटा विलंब से चली.