बाबा मंदिर कर्मियों के पत्र पर सीएम सचिवालय ने लिया संज्ञान
देवघर: बाबा मंदिर कर्मियों ने सीएम सह श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष को वेतन बढ़ोतरी सहित अन्य सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर पत्र लिखा था. मंदिर कर्मियों के आवेदन पर सीएम सचिवालय ने संज्ञान लेते हुए सरकार के अवर सचिव आलोक कुमार ने देवघर डीसी को मंदिर कर्मियों के मांग पत्र को संलग्न कर […]
देवघर: बाबा मंदिर कर्मियों ने सीएम सह श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष को वेतन बढ़ोतरी सहित अन्य सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर पत्र लिखा था. मंदिर कर्मियों के आवेदन पर सीएम सचिवालय ने संज्ञान लेते हुए सरकार के अवर सचिव आलोक कुमार ने देवघर डीसी को मंदिर कर्मियों के मांग पत्र को संलग्न कर कर्रवाई करते हुए जल्द से ज्लद मामले के बारे में पत्र भेजकर अवगत करने का निर्देश दिया है. डीसी पत्र को मंदिर प्रभारी को भेज दिया है.
मालूम हो कि मंदिर कर्मियों ने सीएम को वर्तमान में मंदिर कर्मियों को न्यूनतम छह हजार व अधिकतम नौ हजार वेतन प्राप्त होने की जानकारी देते हुए कम से कम 18 हजार रुपये वेतन देने के अलावा अन्य सुविधाओं को बहाल करने की मांग की है. पत्र में मंदिर की ओर से मुख्य रुप से नारायण सिंह, कपिलदेव पासवान, कमल किशोर पासवान, शशी मिश्रा, प्रदीप झा,अमीत दत्त,द्वारी, अरुण राउत, हरिलाल पांडे,कुलदीप कुमार मिश्रा, श्रीराम झा, मुक्तानंद झा, सीताकांत झा, सरु राउत, राम सिंह, राजेश यादव, नंदलाल झा आदि ने हस्ताक्षर किये हैं.
क्या कहते हैं मंदिर प्रभारी
मंदिर प्रभारी बीके झा ने बताया कि मंदिर कर्मियों का वेतन सरकार के न्यूनतम वेतन से कम नहीं हो. सरकार के न्यूनतम वेतन को देखा जा रहा है. जल्द ही कर्मियों के वेतन की समीक्षा कर इसे लागू किया जायेगा.