संदिग्ध स्थिति में तालाब से एक व्यक्ति का शव बरामद
पालोजोरी : थाना क्षेत्र के शिखरनावाडीह गांव के पास स्थित एक तालाब में संदेहास्पद अवस्था में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृत व्यक्ति की पहचान गोपालपुर गांव के रहने वाले नरेश भंडारी (45) के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि बुुधवार की सुबह गांव के लोग जब […]
पालोजोरी : थाना क्षेत्र के शिखरनावाडीह गांव के पास स्थित एक तालाब में संदेहास्पद अवस्था में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृत व्यक्ति की पहचान गोपालपुर गांव के रहने वाले नरेश भंडारी (45) के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि बुुधवार की सुबह गांव के लोग जब खेत की ओर जा रहे थे इसी क्रम में गांव के मुहाने पर स्थित एक सूखे तालाब में एक व्यक्ति का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ देखा.
देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस पदाधिकारी को दी. पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बीके सिंह तत्काल ने शिखरनावाडीह गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लिया.
मृतक नरेश भंडारी के पुत्र महेश्वर भंडारी के बयान पर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उसकी मां, बहन और वह एक दिन पूर्व अपने मामा घर एक पूजा समारोह में शामिल होने के लिए गये हुए थे. उसके पिता घर में अकेले थे. मंगलवार दिन भर उसके पिता ने शराब का सेवन किया था. रात के 10 बजे तक गांव में ही थे. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पुत्र ने आशंका जतायी है कि वह शराब के नशे में गांव से शिखरनावाडीह की ओर निकल गया था. शिखरनावाडीह गांव के पास उसकी खेती भी है. इसी दौरान नशे की हालत में वह गिर गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पेास्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है. इस घटना से गांव में शोक का माहौल है.