साइकिल के हैंडिल में लटका रखा था बैग, बुजुर्ग से 40 हजार छिनतई कर भागे अपराधी

देवघर : शहर में झपटमार गिरोह का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक के समीप एक बुजुर्ग व्यक्ति से झपटमारों ने 40 हजार रुपये उड़ा दिये. पीड़ित व्यक्ति का नाम फागु मंडल(68) है. वह आंबेडकर नगर के रहने वाले बताये जाते हैं. घटना के वक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 7:42 AM
देवघर : शहर में झपटमार गिरोह का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक के समीप एक बुजुर्ग व्यक्ति से झपटमारों ने 40 हजार रुपये उड़ा दिये. पीड़ित व्यक्ति का नाम फागु मंडल(68) है. वह आंबेडकर नगर के रहने वाले बताये जाते हैं. घटना के वक्त पैसा उड़ाये जाने के बाद जैसे ही साइकिल पर पीड़ित की नजर पड़ी.

वह झपटमार की अोर इशारा कर शोर मचाना शुरू किये. तब तक वह बाइक पर सवार होकर भागने लगा. पीड़ित व्यक्ति ने पास खड़े एक बाइक वाले की मदद से उसका पीछा भी किया. मगर सिंचाई कॉलोनी के रास्ते नगर निगम की अोर से तेजी से भागने में सफल रहा. इस बीच पुलिस को सूचना मिलते ही पीसीआर वैन ने झपटमारों का पीछा किया. मगर डाबरग्राम के पास वे आंखों से अोझल गये. इस बीच पुलिस ने झपटमार की तलाश में आसपास के इलाके में सघन छानबीन की. मगर पुलिस को झपटमारों के विषय में कोई सुराग हाथ नहीं लगा. इधर, पीड़ित बुजुर्ग ने थाना पहुंच कर घटना के संबंध में लिखित शिकायत दी है.

कैसे हुई घटना
थाना में दिये अपनी शिकायत में बुजुर्ग ने बताया कि दोपहर तकरीबन एक बजे वह साधना भवन स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा से 40 हजार रुपये निकासी करने के बाद थैले में पैसा रख कर साइकिल के हैंडिल में लटकाये. आंबेडकर चौक के समीप सब्जी दुकान के पास उतर कर सब्जी के दर संबंध में बात करने लगे. इस बीच मौका पाते ही झपटमार गिरोह के सदस्य ने पैसा उड़ा दिया. वो शोर मचाते रहे. मगर अपराधी पैसा छीनकर भागने में सफल हो गया. नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर एके उपाध्याय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर वैन ने चांदपुर के पहले तक पीछा किया. डाबरग्राम के समीप जाकर वह फरार हो गया. पुलिस कर्मियों ने काफी छानबीन की. मगर अपराधी हाथ नहीं लगे.

Next Article

Exit mobile version