मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक नारायण दास मौजूद थे. कार्यक्रम के प्रस्तुत कर्त्ता वन प्रमंडल की ओर से पौधों का वितरण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत योग बीट के साथ गणेश वंदना की धुन के साथ प्रारंभ की गयी.
उसके बाद 2012 में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड, 2012 में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड, 2013 में पुन: राष्ट्रीय ,अंतराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड, 2014 में एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड, 2016 में इंडियन गोल्ड चैंपियनशिप में जीत मिली. 2017 में साउथ योग मुद्रा पर डॉक्यूमेंटरी फिल्म की शूटिंग जारी है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये डीएसए के सचिव आशीष झा, विरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र देव, संजय मालवीय, मनीष पाठक, राम सेवक सिंह गुंजन, नवीन शर्मा, मनोज मिश्रा आदि लगे रहे.