अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दीपनीता की योग मुद्रा ने किया मंत्रमुग्ध
देवघर : विश्व योग दिवस के अवसर पर केके स्टेडियम में जिला खेल संघ व एवं कला संस्कृति विकास परिषद के तत्वावधान में योग बीट कार्यक्रम का आयोजन किाया गया. उदघाटन डीसी राहुल सिन्हा, एसपी ए विजय लक्ष्मी, डीएफओ ममता िप्रयदर्शी, डिप्टी मेयर नीतू देवी, डीडीसी जन्मेजय ठाकुर व पार्षद रीता चौरसिया ने संयुक्त रुप […]
देवघर : विश्व योग दिवस के अवसर पर केके स्टेडियम में जिला खेल संघ व एवं कला संस्कृति विकास परिषद के तत्वावधान में योग बीट कार्यक्रम का आयोजन किाया गया. उदघाटन डीसी राहुल सिन्हा, एसपी ए विजय लक्ष्मी, डीएफओ ममता िप्रयदर्शी, डिप्टी मेयर नीतू देवी, डीडीसी जन्मेजय ठाकुर व पार्षद रीता चौरसिया ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक नारायण दास मौजूद थे. कार्यक्रम के प्रस्तुत कर्त्ता वन प्रमंडल की ओर से पौधों का वितरण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत योग बीट के साथ गणेश वंदना की धुन के साथ प्रारंभ की गयी.
उसके बाद अलग योग पर आधारित एक से बढ़कर एक कुल 34 प्राेग्राम प्रस्तुत किये गये. जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चार बार राष्ट्रीय व तीन बार अंतराष्ट्रीय स्तर गोल्ड मेडल विजेता दीपनीता मंडल के योग मुद्रा को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गये. देर तक ताली बजाते हुए दीपनीता का उत्साह बढ़ाते रहे. कोलकाता निवासी दीपनीता ने बताया कि जब वो क्लास टू में पढ़ती थी, तब उसकी सेहत बहुत ही खराब रहती थी. मां अनीता मंडल की प्रेरणा से योग करना प्रारंभ किया. इससे सबसे बड़ा फयादा ये हुआ की वो पूरी तरह से स्वास्थ हो गयी. जीवन योग के प्रति पूरी तरह से समर्पित कर दिया. इसका फल पहली बार 2007 में यूएसए के कैलोफोर्निया में योग मुद्रा कार्यकम में गोल्ड मेडल के रूप में मिला.
उसके बाद 2012 में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड, 2012 में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड, 2013 में पुन: राष्ट्रीय ,अंतराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड, 2014 में एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड, 2016 में इंडियन गोल्ड चैंपियनशिप में जीत मिली. 2017 में साउथ योग मुद्रा पर डॉक्यूमेंटरी फिल्म की शूटिंग जारी है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये डीएसए के सचिव आशीष झा, विरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र देव, संजय मालवीय, मनीष पाठक, राम सेवक सिंह गुंजन, नवीन शर्मा, मनोज मिश्रा आदि लगे रहे.