धनबाद: उत्पादन के साथ-साथ डिस्पैच में भी तेजी लायें एरिया महाप्रबंधक, ताकि कंपनी अपने उत्पादन लक्ष्य के मुताबिक परफॉरमेंस कर पाये. यह बात बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) गोपाल सिंह ने कही. वह मंगलवार को कोयला भवन के सभागार में महाप्रबंधक समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मई में कंपनी का एक भी एरिया अपने उत्पादन, डिस्पैच व ओबी तीनों का लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सका है, जो कंपनी के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने सभी एरिया प्रबंधन को कड़े निर्देश देते हुए उत्पादन व डिस्पैच में सुधार लाने को कहा, ताकि कंपनी की वित्तीय स्थिति को बेहतर किया जा सके.
इस दौरान सीएमडी ने क्षेत्रवार सभी एरिया के महाप्रबंधकों से एक-एक कर उत्पादन व उत्पादकता की स्थिति की जानकारी ली, साथ ही सभी से उनकी समस्याएं भी सुनी. मौके पर निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर के अलावा मुख्यालय के सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष व सभी एरिया के महाप्रबंधक उपस्थित थे.