21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर मित्रा प्लस टू स्कूल की 101 बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए दी गयी वैक्सीन

इनर व्हील क्लब की ओर से बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए 101 बच्चियों को निःशुल्क वैक्सीन दी गयी. यह वैक्सीनेशन सांसद डॉ निशिकांत दुबे की मदद की किया जा रहा है.

संवाददाता, देवघर : इंटरनेशनल लिटरेसी डे के अवसर पर आर मित्रा प्लस टू स्कूल के अभिभावकों के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. साथ ही इनर व्हील क्लब की ओर से बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए 101 बच्चियों को निःशुल्क वैक्सीन दी गयी. यह वैक्सीनेशन सांसद डॉ निशिकांत दुबे की मदद की किया जा रहा है. डॉ मंजू बैंकर, डॉ परमजीत कौर, डाॅ के पल्लवी, डॉ बीना, डॉ संगीता छाया, डाॅ उर्मिला और स्वास्थ्यकर्मियों ने बच्चियों को वैक्सीनेशन किया. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने की. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने इनर व्हील क्लब देवघर के द्वारा चलाये गये साक्षरता अभियान की सराहना की तथा बालिकाओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए सर्वाइकल वैक्सीन को आवश्यक बताया. इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष अर्चना भगत, सेक्रेटरी कंचन मूर्ति साह, आइएसओ डॉ उर्मिला, वाइस प्रेसिडेंट सीमा मुंद्रा, एडिटर बेबी रोमा, आइपीपी सारिका साह, पीपी सरिता अग्रवाल, पीपी रेखा सिंघानिया, पीपी रूपा छावछरिया, प्रीति अग्रवाल, मिनी दास, श्वेता केसरी आदि शामिल थे. विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए शिक्षक डॉ मनोज कुमार, मनोज कुमार साह, अजय कुमार, अरविंद राज जजवाड़े आदि मौजूद थे. ————————— इंटरनेशनल लिटरेसी डे पर अभिभावकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें