जेल के अंदर पिस्तौल पहुंचाने की साजिश!

देवघर: मंडल कारा गेट पर सोमवार को दो गोली सहित देसी पिस्तौल के साथ नगर पुलिस ने एक महिला जूली देवी को दबोचा. पुलिस के अनुसार जूली गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थानांतर्गत मोतीलेदा गांव निवासी काराधीन बंदी राजेश राय की पत्नी है. वह सब्जी के पॉलिथीन में पिस्तौल-गोली छिपा कर राजेश को पहुंचाने जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2014 10:09 AM

देवघर: मंडल कारा गेट पर सोमवार को दो गोली सहित देसी पिस्तौल के साथ नगर पुलिस ने एक महिला जूली देवी को दबोचा. पुलिस के अनुसार जूली गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थानांतर्गत मोतीलेदा गांव निवासी काराधीन बंदी राजेश राय की पत्नी है.

वह सब्जी के पॉलिथीन में पिस्तौल-गोली छिपा कर राजेश को पहुंचाने जा रही थी. पॉलिथीन के अंदर टमाटर, पालक साग सहित अन्य सब्जी था. उसी के बीच में अखबार में लपेट कर दो गोली सहित पिस्तौल को अलग-अलग रखा था. इस संबंध में गुप्त सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी एनडी राय सशस्त्र बलों के साथ मंडल कारा गेट पर पहुंचे.

इसी बीच एक महिला गोद में बच्च लेकर एक हाथ में पॉलिथीन व दूसरे हाथ में बैलून लिये जेल गेट पहुंची और गेट पार कर कारा के अंदर जाने लगी. गुप्त सूचना पर मिलते ही हुलिया के आधार पर नगर पुलिस ने महिला आरक्षी की मौजूदगी में उक्त महिला की तलाश ली. सब्जी के पॉलिथीन से गोली व हथियार बरामद कर उसे हिरासत में लिया.

नगर पुलिस के सामने पूछताछ में दबोची गयी महिला ने अपना नाम जूली देवी व पता सिलीगुड़ी बताया. पुलिस ने कहा कि वह रात को ही सिलीगुड़ी से आयी है. सब्जी खरीदने के बाद पति से मिलने कारा जा रही थी. पुलिस यह पता करने में जुटी है कि जूली के जरिये किसने राजेश तक हथियार पहुंचाने दिया है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया नगर पुलिस की चल रही है.

राजेश पर है कई आपराधिक मामले
राजेश राय पर देवघर व गिरिडीह के अलग-अलग थानों में कुल 13 आपराधिक मामले दर्ज है. देवघर नगर थाना के चौधरी राइस मिल डकैती कांड व आयकर अधिवक्ता के घर डकैती कांड उनमें प्रमुख है. राजेश के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 150/10, एससी नं 194बी/10, मधुपुर रेल थाना कांड संख्या 11/10, एससी 08ए/10, एससी 22ए/10, मधुपुर थाना कांड संख्या 108/09, जीआर 599/09, गिरिडीह मुफस्सिल थाना कांड संख्या 329/10, गिरिडीह मुफस्सिल थाना कांड संख्या 224/10, गिरिडीह मुफस्सिल थाना कांड संख्या 235/10, एससी 335ए/07, एससी 285ए/2009 व एसटी 372/09 दर्ज है.

पूर्व में पुलिस कस्टडी से भाग चुका है राजेश
मधुपुर कोर्ट से पेशी के बाद वापस मंडल कारा लाने के दौरान वर्ष 2009 में राजेश राय कैदी वान से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था. इसके पूर्व भी वह एक बार मंडल कारा से भागने का प्रयास किया था, किंतु नहीं भाग सका था.

होनी थी राजेश की पेशी, बीमारी की बात कह नहीं गया
मंडल कारा प्रशासन की मानें तो राजेश राय की नगर थाना कांड संख्या 150/10 में सोमवार को कोर्ट में पेशी थी. बीमारी की बात कह वह पेशी के लिये कोर्ट नहीं गया. जूली से हथियार बरामदगी के बाद जेल प्रशासन सक्रिय हुई. राजेश को बुला कर पूछताछ भी किया, किंतु उसने कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया. बाद में उसे जेल प्रशासन ने तत्काल सेल में डाल दिया.

जेल में थी हत्या की योजना!
पुलिस सूत्रों की मानें तो मंडल कारा के अंदर सोमवार को किसी की हत्या की योजना थी या फिर बंदियों ने फरार होने का षडयंत्र किया था. इस बिंदु को ध्यान में रख कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो जेल के अंदर अपराध का षडयंत्र होता है और बाहर के सहयोगियों तक मोबाइल आदि का प्रयोग कर हर गतिविधि की जानकारी बंदियों द्वारा लिया व दिया जाता है. इन मामलों को भी ध्यान में रख कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

जेल गेट पर 2001 में भी हथियार के साथ धरायी थी एक युवती
वर्ष 2001 में मिठाई के डब्बे में हथियार ले जाती युवती को जेल गेट पर पुलिस ने दबोचा था. उस वक्त भी अनिता टुडू नाम की महिला मंडल कारा के एक दबंग बंदी को हथियार पहुंचाने जा रही थी. लोडेड पिस्तौल मिठाई के डब्बे में वह छिपा कर ले जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version