दो फीसदी क्षेत्र में ही बिछी पाइपलाइन
पड़ताल . वार्ड 36 में अब भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव, पेयजल िकल्लतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका […]
पड़ताल . वार्ड 36 में अब भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव, पेयजल िकल्लत
देवघर : वार्ड नंबर 36 का गठन पूरी तरह ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर बनाया गया है. इस वार्ड के अंतर्गत छह गांव चरकीपहाड़ी, कुंडा, हथगढ़, छीट करनीबाद का अंश, छीट खोरादह का अंश आदि इलाके को शामिल है. निगम के गठन हुए सात साल तथा निगम के दूसरे वार्ड का चुनाव हुए दो साल बीत चूके हैं, लेकिन इलाके के लोग विकास के नाम पर खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. वार्ड के दो फीसदी क्षेत्र में ही पानी का पाइप लाइन बिछ पाया है. रोड व नाले की स्थित भी ठीक नहीं है. मुहल्लों में स्ट्रीट लाइट का अभाव है. अबतक पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था तक बहाल नहीं की गयी है. वहीं दो साल में अबतक दो रोड एक नाला व दो चापानल बनाने का काम हुआ है.
क्या कहते हैं पार्षद
मेरे वार्ड का गठन पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र से हुआ है, लेकिन निगम की ओर से अपेक्षा के अनुरुप विकास कार्य नहीं हो रहा है. क्षेत्र कर समस्या से निगम को लिखित तौर पर अवगत करा चुके हैं. जनता की हर समस्या के साथ पार्षद होने के नाते खड़े रहते है, लेकिन निगम की ओर से हर बार फंड की कमी का बहाना बनाकर टाल दिया जा रहा है. क्षेत्र में पाइप लाइन दो फीसदी इलाके में ही है. कुंडा में जलापूर्ति के लिए जलमीनार का निर्माण हुआ है, लेकिन अबतक जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं की गयी है. इस बार 14वें वित्त आयोग से 91 लाख की लागत से सड़क व नाले का निर्माण कराया जायेगा. काम टेंडर प्रक्रिया में है. क्षेत्र में तीन किलोमीटर पाइप लाइन के लिए लिखे हैं.
– कार्तिक यादव, पार्षद, वार्ड नंबर 36