समाज की भागीदारी से ही शिक्षा में सुधार संभव
शिक्षा अखड़ा. बच्चों ने दिखायी प्रतिभा, डीएसइ ने कहा पालोजोरी : बंसबुटिया गांव में शुक्रवार की शाम रात्रि शिक्षा अखड़ा का आयोजन किया गया. अखड़ा का उदघाटन मुखिया दाउद आलम, पंसस अमलाबाला देवी, बीइइओ मारसीला सोरेन, बीपीओ नारायण मंडल व प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवशंकर मरांडी ने संयुक्त रूप किया. मंच संचालन शिक्षक कुंदन झा ने किया. […]
शिक्षा अखड़ा. बच्चों ने दिखायी प्रतिभा, डीएसइ ने कहा
पालोजोरी : बंसबुटिया गांव में शुक्रवार की शाम रात्रि शिक्षा अखड़ा का आयोजन किया गया. अखड़ा का उदघाटन मुखिया दाउद आलम, पंसस अमलाबाला देवी, बीइइओ मारसीला सोरेन, बीपीओ नारायण मंडल व प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवशंकर मरांडी ने संयुक्त रूप किया. मंच संचालन शिक्षक कुंदन झा ने किया. इस अवसर पर मौजूद डीएसइ सीवी सिंह ने कहा कि समाज की भागीदारी से ही शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार हो सकता है. निजी विद्यालयों में बच्चों को बढ़ाने वाले अभिभावक जिस तरह से सजग रहते हैं, उसका आधा भी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक रहें
तो सरकारी स्कूलों में भी बेहतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जा सकती है. अखड़ा के दौरान बंसबुटिया मवि के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. स्कूल की रितिका, स्वेता, पायल, प्रियंका, वैष्णवी, निशा, मधुमिता, वर्षा, गीता, सुजोनी, जुली, चेतन पाल, राहुल अनुपमा आदि ने स्वागत गान, सरस्वती वंदना, संताली नृत्य, एकल नृत्य, देशभक्ति गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मुखिया दाउद आलम, पंसस, बीइइओ, बीपीओ, शिक्षक स्नेह किशोर, अभिभावक आशिष रूज आदि ने भी अपने विचार रखें. मौके पर सीआरपी, लेखापाल सुदीप कुमार, रिसोर्स शक्षिक के अलावे विभन्नि स्कूलों के शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सदस्य मौजूद थे.