अलविदा जुमे की नमाज अदा
रमजान. मसजिदों में उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़ मधुपुर : शहर समेत ग्रामीण अंचलों के विभिन्न मसजिदों में रमजान के आखिरी जुमा यानी अलविदा की जुमा को मुसलिम धर्मावालंबियों ने अकीदत के साथ अदा की. थाना रोड स्थित बड़ी मसजिद में शहर समेत दूर-दराज गांव से आये लोगों ने नमाज अदा की. अलविदा जुमा को लेकर […]
रमजान. मसजिदों में उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़
मधुपुर : शहर समेत ग्रामीण अंचलों के विभिन्न मसजिदों में रमजान के आखिरी जुमा यानी अलविदा की जुमा को मुसलिम धर्मावालंबियों ने अकीदत के साथ अदा की. थाना रोड स्थित बड़ी मसजिद में शहर समेत दूर-दराज गांव से आये लोगों ने नमाज अदा की. अलविदा जुमा को लेकर सुबह से ही सड़कों की साफ-सफाई की गयी. थाना मोड़ से गांधी चौक तक नमाजियों की भीड़ नमाज अदा करने के लिए लगी रही. मौलाना ने तकरीर-ए-अलविदा जुमा के दौरान कहा कि अलविदा रमजानुल मुबारक का अंतिम जुमा है. यह रोजे की रूखसती (विदाई) का पैगाम भी देता है. माह-ए-रमजान 30 दिन मोमीनों के लिए रहमत का पैगाम लेकर आता है. जिसमें अल्लाह ताला ने अपने बंदों के लिए मगफिरत और बख्शीश मुकर्रर की है.
रोजा हमारे लिए खुशियाें की सौगात भी लाता है. शरीर, ईमान और रूह को ताजगी देता है. रोजा हर मोमीनों पर फर्ज है. जिसे रख कर हम दीन व दुनियां की खेती को सैराब करते हैं. जिसके बदले में अल्लाह हमें ईद के रूप में खुशी अता करते हैं.
ईमान व रूह काे ताजगी देता है रोजा
थाना रोड स्थित बड़ी मसजिद के बाहर काफी संख्या में पहुंचे थे नमाजी
थाना मोड़ से गांधी चौक तक पहुंच गयी थीे नमाजियों की भीड़
नमाज अदा करने के बाद लगे एक-दूसरे के गले