एयरपोर्ट विस्थापिताें को 28 को लॉटरी के जरिये मिलेगी जमीन

अब तक छह विस्थापिताें ने दिया आवेदन संयुक्त रुप से प्लॉट पाने का दिया गया मौका देवघर : एयरपोर्ट के प्रत्येक विस्थापित परिवार को 750 वर्गफीट जमीन नैयाडीह मौजा में आवंटित की जायेगी. 28 जून को समाहरणालय के सभा कक्ष में एयरपोर्ट के विस्थापिताें को लॉटरी के माध्यम से नैयाडीह मौजा में प्लॉट का आवंटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2017 4:07 AM

अब तक छह विस्थापिताें ने दिया आवेदन

संयुक्त रुप से प्लॉट पाने का दिया गया मौका
देवघर : एयरपोर्ट के प्रत्येक विस्थापित परिवार को 750 वर्गफीट जमीन नैयाडीह मौजा में आवंटित की जायेगी. 28 जून को समाहरणालय के सभा कक्ष में एयरपोर्ट के विस्थापिताें को लॉटरी के माध्यम से नैयाडीह मौजा में प्लॉट का आवंटन किया जायेगा. इस दौरान प्रशासन द्वारा विस्थापितों को अपने नजदीकी परिवार के सदस्यों (विस्थापित) के साथ मिलकर संयुक्त रुप से प्लॉट आवंटन करने का मौका दिया गया है. विस्थापितों को संयुक्त रूप से लिखित आवेदन 24 जून तक प्रशासक सह अपर समाहर्ता के कार्यालय में जमा करने का मौका मिला है. 23 जून तक छह विस्थापित परिवार ने संयुक्त रूप से रहने के लिए प्लॉट
आवंटन का आवेदन दिया, इसमें लगभग दो दर्जन विस्थापितों का अपने नजदीकी परिवार का सदस्य(विस्थापित)का नाम शामिल है. अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद इन परिवारों को 28 जून को प्लॉट आवंटित करने के लिए लॉटरी की जायेगी. देवघर एयरपोर्ट में सरकार प्रत्येक विस्थापित परिवार को 10.36 लाख रुपये दे रही है. नैयाडीह में स्कूल, शौचालय, सामुदायिक भवन, हॉस्पिटल, खेल मैदान, गार्डेन आदि का निर्माण भी किया जायेगा. नैयाडीह को पूरी तरह से मॉडल कॉलोनी बनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version