बमबाजी में पति को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के महेशमारा मुहल्ले में पिछले दिनों रमेश हरि के घर के पास हुई बमबाजी की घटना में नया मोड़ आया है. इस घटना में नामजद आरोपित विजय मंडल की पत्नी सविता देवी ने डीसी, एसपी व मोहनपुर थाना प्रभारी को आवेदन देकर अपने पति को झूठे मुकदमे में फंसाकर जमीन […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के महेशमारा मुहल्ले में पिछले दिनों रमेश हरि के घर के पास हुई बमबाजी की घटना में नया मोड़ आया है. इस घटना में नामजद आरोपित विजय मंडल की पत्नी सविता देवी ने डीसी, एसपी व मोहनपुर थाना प्रभारी को आवेदन देकर अपने पति को झूठे मुकदमे में फंसाकर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है.
सविता ने कहा कि महेशमारा में 21 जून सुबह 11 बजे पलटु हरि, रमेश हरि समेत अन्य लोगों ने जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर से उनका नाला तोड़कर मिट्टी भर दिया. इससे नाला पूरी तरह बंद हो गया व घर से निकलने वाला गंदा पानी घर में ही जमा है. उनके घर में किराये में कई छात्र रहते हैं. पिछले तीन दिनों से गंदे पानी से छात्रों को परेशानी हो रही है. गंदे पानी से बीमारी फैलने की आशंका है. सविता का कहना है कि महेशमारा की उक्त जमीन उनके पति विजय मंडल के नाम से पंजी-टू में दर्ज है. दो मार्च 2017 को आयुक्त द्वारा निचले कोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए फाइल मंगवायी है. इधर रमेश हरि ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस ही जवाब दे सकती है.