7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे को बंधक बना छीन लिये जेवरात

दुस्साहस. जेवर सफाई करने के बहाने घर में घुसे दो युवक नगर थानांतर्गत शिक्षा सभा चौक के समीप की घटना एक कंपनी का प्रतिनिधि बनकर पहुंचे थे दो युवक पहले जेवरात सफाई का झांसा देकर विश्वास दिलाया महिला से सोने की चेन व अंगूठी की कर ली छिनतई घटना को अंजाम देने के बाद भागे […]

दुस्साहस. जेवर सफाई करने के बहाने घर में घुसे दो युवक

नगर थानांतर्गत शिक्षा सभा चौक के समीप की घटना
एक कंपनी का प्रतिनिधि बनकर पहुंचे थे दो युवक
पहले जेवरात सफाई का झांसा देकर विश्वास दिलाया
महिला से सोने की चेन व अंगूठी की कर ली छिनतई
घटना को अंजाम देने के बाद भागे दोनों आरोपित
प्राइवेट स्कूल के शिक्षक शिवाजी गणेशन की पत्नी शिल्पा ने नगर थाने में दी शिकायत
देवघर : नगर थानांतर्गत शिक्षा सभा चौक के समीप किराये पर रहने वाले एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक शिवाजी गणेशन के बच्चे को बंधक बनाकर दो आरोपितों ने उनकी पत्नी का सोने की मंगलसूत्र व दो अंगूठी की छिनतई कर ली. घटना शनिवार दोपहर की बतायी जा रही है. मामले की सूचना पाकर एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित नगर थाना प्रभारी अरविद उपाध्याय व एएसआइ रामानुज सिंह सशस्त्र बलों के साथ छानबीन के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस संबंध में शिवाजी की पत्नी शिल्पा राव ने दो अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध नगर थाना में लिखित शिकायत दे दी है. जिक्र है कि घटना के पूर्व वह बच्चे के साथ घर पर थी. उसी दौरान दो युवक आये और एक ब्रांडेड कंपनी का कर्मी बताते हुए जेवरात साफ करने का झांसा दिया.
उनलोगों ने एक चांदी की अंगूठी साफ कर दिखाया और पाउडर भी शिल्पा को दिया. इसके बाद दोनों युवक पड़ोस में दूसरे के घर चले गये. इस बीच शिल्पा कीचन में गैस पर चढ़ाया खाना देख रही थी. पुन: दोनों युवक इस बीच घर में आ गये. उनमें से एक ने उसके बच्चे को उठाकर गला दबा देने की धमकी दी और उसके दूसरे साथी ने शिल्पा के गला से सोने का मंगलसूत्र व हाथ से दो सोने की अंगूठी उतरवा ली.
जेवरात लेने वाला युवक पहले नीचे भागा. इसके बाद दूसरा युवक भी झटके से बच्चे को छोड़कर भाग निकला. इस दौरान उनलोगों ने शिल्पा को हल्ला नहीं करने की धमकी दी थी. आरोपित युवकों के घर से निकलने के बाद शिल्पा ने हो-हल्ला भी किया. हल्ला सुनकर जबतक लोग पहुंचे, तब तक दोनों आरोपित फरार हो चुके थे. आरोपितों के बारे में शिल्पा ने बताया कि एक की उम्र करीब 34 वर्ष की रही होगी, जबकि दूसरा कम उम्र का था. एक ने पीला कमीज पहना था, वहीं दूसरे ने ब्लू चेकदार सर्ट व काला पेंट पहन रखा था. समाचार लिखे जाने तक नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें