अब देवघर में बैठेंगे बैंक ऑफ इंडिया के रिजनल मैनेजर

बैंक अॉफ इंडिया की मुख्य शाखा में खुला रिजनल अॉफिस रिजनल अॉफिस से 32 शाखाओं को मिलेगा मार्गदर्शन : जीएम देवघर : अब देवघर बैंक अॉफ इंडिया के रिजनल मैनेजर भी बैठेंगे. इसके लिए बैंक की मुख्य शाखा में संताल परगना के रिजनल कार्यालय का शुभारंभ हो गया है. इस रिजनल कार्यालय का रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2017 11:00 AM
बैंक अॉफ इंडिया की मुख्य शाखा में खुला रिजनल अॉफिस
रिजनल अॉफिस से 32 शाखाओं को मिलेगा मार्गदर्शन : जीएम
देवघर : अब देवघर बैंक अॉफ इंडिया के रिजनल मैनेजर भी बैठेंगे. इसके लिए बैंक की मुख्य शाखा में संताल परगना के रिजनल कार्यालय का शुभारंभ हो गया है. इस रिजनल कार्यालय का रविवार को बैंक अॉफ इंडिया धनबाद जोन के जोनल मैनेजर संजय कुमार ने उदघाटन किया. उदघाटन के साथ ही देवघर रिजनल कार्यालय में पहले रिजनल मैनेजर के रूप में रंजन कुमार ठाकुर को पदस्थापित किया गया. इस अवसर पर जोनल प्रबंधक ने कहा कि रिजनल कार्यालय से संताल परगना के सभी 32 शाखाओं को मार्गदर्शन मिलेगा और उनकी समस्या का यहीं निदान हो जायेगा. बैंक ग्राहकों की सेवा को तत्पर है.
बैंक के कॉरपोरेट लक्ष्य की पूर्ति के लिए रिजनल कार्यालय यहां खोला गया है. उदघाटन के अवसर पर वरीय प्रबंधक धनबाद अंचल अमीत कुमार, वरीय प्रबंधक देवघर शाखा राकेश रंजन व संताल परगना के विभिन्न शाखाओं के प्रबंधकों में मुख्य रूप से दुमका के रणधीर चौधरी, लखोरिया शाखा के असित कुमार, अमड़ापाड़ा के रतन कुमार सिंह, बैजनाथधाम शाखा के अभिषेक कुमार, वरीय लिपिक देवघर संजय कुमार राय आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version