श्रावणी मेले में पुलिस आवासन को लेकर एसपी ने की बैठक
देवघर: श्रावणी मेला में अब 13 दिन शेष रह गये हैं. मेला ड्यूटी के लिए पदाधिकारी समेत पुलिसकर्मी पहली जुलाई से योगदान दे देंगे. इसके पूर्व पुलिस के आवासन स्थलों पर व्यवस्था दुरुस्त कराने के ख्याल से एसपी ए विजयालक्ष्मी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में श्रावणी मेला में बाहरी जिलों से […]
देवघर: श्रावणी मेला में अब 13 दिन शेष रह गये हैं. मेला ड्यूटी के लिए पदाधिकारी समेत पुलिसकर्मी पहली जुलाई से योगदान दे देंगे. इसके पूर्व पुलिस के आवासन स्थलों पर व्यवस्था दुरुस्त कराने के ख्याल से एसपी ए विजयालक्ष्मी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में श्रावणी मेला में बाहरी जिलों से आने वाले पुलिसकर्मियों के ठहराव आदि को लेकर चर्चा की गयी.
नगर, कुंडा, मोहनपुर व जसीडीह थाना क्षेत्र के स्कूल-कॉलेज व सरकारी भवनों में पानी, बिजली, शौचालय की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. साथ ही इन स्थलों की साफ-सफाई भी पूरी कर लेने की बात कही.
बैठक में एसडीओ सुधीर गुप्ता सहित एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण, डीएसपी मुख्यालय राजकिशोर, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, जसीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर एसके महतो, नगर इंस्पेक्टर टीएन झा, सदर इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा, कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार व अन्य मौजूद थे.