मनसरोवर के पार पहुंची कतार, पास वालों को भी घंटों करना पड़ा इंतजार

देवघर: आषाढ़ मास की तृतीया तिथि के साथ सोमवारी रहने के कारण बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए सुबह से शाम तक भक्त पहुंचते रहे. अत्यधिक भीड़ होने की वजह से आम श्रद्धालुओं की कतार मानसरोवर तालाब के पार पहुंच गयी. इधर, लोग लंबी कतार से बचने के लिए शीघ्र दर्शनम पास लेने कांउटर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 8:27 AM
देवघर: आषाढ़ मास की तृतीया तिथि के साथ सोमवारी रहने के कारण बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए सुबह से शाम तक भक्त पहुंचते रहे. अत्यधिक भीड़ होने की वजह से आम श्रद्धालुओं की कतार मानसरोवर तालाब के पार पहुंच गयी. इधर, लोग लंबी कतार से बचने के लिए शीघ्र दर्शनम पास लेने कांउटर पर जमा हो गये.

इस दौरान काउंटर पर भी अफरातफरी का माहौल रहा तथा व्यवस्था ठीक नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हुई. पास सुविधा से जलार्पण करने में भी भक्तों को दो से तीन घंटे तक कतार में इंतजार करना पड़ा. वहीं भीड़ पर कंट्रोल करने के लिए काउंटर को बीच-बीच में बंद भी करना पड़ा. बाबा मंदिर का पट बंद होने तक साठ हजार से अधिक भक्तों ने जलार्पण किये.

भक्तों ने कराये उपनयन व मुंडन संस्कार : सोमवार को शुभ तिथि होने के कारण बाबा मंदिर में उपनयन, मुंडन सहित अनुष्ठान कराने वालों का तांता लगा रहा. अधिक भीड़ के कारण मंदिर परिसर में जगह कम पड़ गयी. इस वजह से मंदिर कार्यालय व परिसर में कड़ी धूप में लोग अनुष्ठान संपन्न कराते देखे गये. वहीं करीब एक दर्जन से अधिक वीआइपी भक्तों ने भी बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की. जिसमें मुख्य रूप से तेलंगाना के मुख्य सचिव एसपी सिंह, सीआरपीएफ के डीआइजी मनोज गुप्ता, मुंगेर रेंज की डीआइजी आदि शामिल थे.