डकैती कांड के आरोपितों के विरुद्ध वारंट निर्गत
देवघर: एसबीआइ पीबी शाखा डकैती कांड के सरगना सुनील दास सहित आरोपित उपेंद्र यादव के विरुद्ध नगर पुलिस ने कोर्ट से वारंट प्राप्त कर लिया है. वारंट लेते ही पुलिस ने दोनों आरोपितों के घर क्रमश: बंपास टाउन धनगौर मुहल्ले व मोहनपुर थाना क्षेत्र के दुम्मा में छापेमारी की. छापेमारी अभियान में पुलिस के हाथ […]
देवघर: एसबीआइ पीबी शाखा डकैती कांड के सरगना सुनील दास सहित आरोपित उपेंद्र यादव के विरुद्ध नगर पुलिस ने कोर्ट से वारंट प्राप्त कर लिया है. वारंट लेते ही पुलिस ने दोनों आरोपितों के घर क्रमश: बंपास टाउन धनगौर मुहल्ले व मोहनपुर थाना क्षेत्र के दुम्मा में छापेमारी की. छापेमारी अभियान में पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी. अब पुलिस दोनों आरोपितों के वारंट को कोर्ट में वापस कर इश्तेहार व कुर्की प्राप्त करने के लिए अर्जी देगी.
नगर पुलिस का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई तेज कर दी गयी है. जानकारी हो कि बैंक से लूटे गये 16.87 लाख रुपये की अब तक बरामदगी नहीं हो सकी है. वहीं कांड के सरगना सुनील दास व एक आरोपित उपेंद्र की गिरफ्तारी भी नहीं हो सकी है. लूट के रुपये की बरामदगी व आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर नगर पुलिस की टीम ने उन लोगों के कई ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया.
हालांकि इस दौरान पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी. जानकारी हो कि पहली जून को बैंक खुलते ही एसबीआइ पीबी शाखा में ग्राहक बनकर घुसे अपराधियों ने हथियार के बल पर 16,87,415 रुपये लूट लिये थे. मामले को लेकर एसबीआइ पीबी शाखा के प्रबंधक राजीव किशोर के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 366/17 भादवि की धारा 395, 120बी के तहत सुनील दास सहित अन्य चार-पांच अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डकैती कांड में संलिप्त रहे धनगौर निवासी केदार दास सहित गुलीपथार निवासी मो साहिल उर्फ सोनू, जसीडीह थाना क्षेत्र के जनकपुर निवासी लाडला दास, पगला बाबा के समीप निवासी कन्हैया सिंह, जसीडीह थाना क्षेत्र के सगदाहा निवासी दीपक दास व कानपुर गांव निवासी दशरथ दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.