रेडियम लाइट से जगमगाया मेला क्षेत्र
देवघर : मोमेंटम झारखड की तर्ज पर श्रावणी मेला के लिए देवघर शहर समेत पूरे मेला क्षेत्र, कांवरिया पथ व बासुकिनाथधाम तक जाने वाली सड़क की दोनों छोर को सजाने का काम शुरू हो गया है. सोमवार को टावर चौक से राय कंपनी मोड़, बजरंगी चौक, फब्बारा चौक, पानी टंकी मोड़, मंदिर मोड़, झौंसागढ़ी इलाका, […]
सोमवार को टावर चौक से राय कंपनी मोड़, बजरंगी चौक, फब्बारा चौक, पानी टंकी मोड़, मंदिर मोड़, झौंसागढ़ी इलाका, सदर अस्पताल, शहीद आश्रम मोड़ तक सड़क की दोनों अोर बिजली पोल पर रेडियम लाइट की लड़ी लगायी गयी.
एबी इंटरप्राइजेज के राजेश कुमार ने बताया कि वैसे तो सड़क किनारे बिजली पोल पर सोडियम लाइट जला रहता है, मगर बिजली गुल होने की स्थिति में यदि अंधेरा हुआ तो रेडियम लाइट रौशन करेगा. जिला प्रशासन के निर्देश को ध्यान में रखते हुए झारखंड के बार्डर दुम्मा से लेकर पूरे कांवरिया पथ से होकर टावर चौक, बासुकिनाथ धाम तक सड़क के दोनों अोर रेडियम लाइट की लड़ी से बिजली के पोल को सजाया जा रहा है. इससे रात्रिकाल में सभी पोल रौशन नजर आयेगा. इस वजह से रात में पैदल या वाहन से बासुकिनाथ धाम तक की यात्रा करने वाले तीर्थयात्री मार्ग से नहीं भटकेंगे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










