श्रावणी मेले की तैयारी: डीसी ने किया सड़कों का निरीक्षण, सुंदर होंगी मेला क्षेत्र की सड़कें
देवघर: श्रावणी मेला क्षेत्र में पथ निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे सड़कों के कार्यों का निरीक्षण सोमवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने किया. डीसी ने हदहदिया नाला व रोड, कोठिया से दुम्मा रोड, कांवरिया पथ में बालू भराई कार्य, कुंडा-हिंडोलावरण रोड समेत शहर के सड़कों पर पेवर लगाने के कार्यों का निरीक्षण किया. […]
देवघर: श्रावणी मेला क्षेत्र में पथ निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे सड़कों के कार्यों का निरीक्षण सोमवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने किया. डीसी ने हदहदिया नाला व रोड, कोठिया से दुम्मा रोड, कांवरिया पथ में बालू भराई कार्य, कुंडा-हिंडोलावरण रोड समेत शहर के सड़कों पर पेवर लगाने के कार्यों का निरीक्षण किया.
डीसी ने हदहदिया नाला व रोड का बीएम व बीसी कार्य समेत सौंदर्यीकरण का कम जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि इस वर्ष कोठिया से दुम्मा तक निर्माणाधीन रोड बांका, भागलपुर समेत अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बाइपास का काम करेगा. कुंडा-हिंडोलावरण सड्क का कार्य गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया.
डीसी ने कहा कि शहर के सभी सड़कों का फर्नीसिंग, पेवर्स ब्लॉक, साइन बोर्ड के साथ-साथ रोड मार्किंग का कार्य समय पर पूरा कर लें, ताकि मेला क्षेत्र की सड़कें सुंदर रहे. पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता अमरेन्द्र कुमार साहा ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर 10 जगह गैन्ट्री निर्माण का कार्य कराया जा रहा है व कांवरिया पथ में महीन बालू बिछायी का काम शुरू कर दिया गया है. इससे श्रद्धालुओं को चलने में काफी सहुलियत होगी. शहर के विभिन्न पथों में रोड फर्नीचर का काम भी किया जा रहा है, जिससे पथ की सुंदरता व भव्यता तो बढ़ेगी.
टेंट सिटी में रहेगी ठोस व्यवस्था
डीसी ने कांवरिया पथ में टेंट सिटी के निर्माण का निरीक्षण कर सारी सुविधाएं रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि टेंट सिटी इस बार मेला की प्रमुख व्यवस्था में एक होगी, जहां श्रद्धालुओं के आवासन के व्यवस्था के साथ-साथ टेंट सिटी में सारी सुविधाएं सुसज्जित होगी. सोने की व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय, पीने का पानी, मोबाइल चार्जिंग की सुविधा नि:शुल्क होगी. एक्सेस कार्ड के माध्यम से कांवरिये प्रवेश करेंगे. पूरे कांवरिया पथ में चबूतरों को केशरिया रंग से रंगा जा रहा है. इस मौके पर विभाग के अन्य कर्मी थे.
दुम्मा के समीप बन रहा भव्य तोरण द्वार
कांवरिया पथ में दुम्मा के समीप बन रहे तोरण द्वार का डीसी ने निरीक्षण किया. इस निर्माणाधीन तोरण द्वार पर बाबा मंदिर की रूपरेखा के तहत दरवाजे के ऊपर तीन छोटे मंदिर व दो नन्दी का निर्माण कराया जा रहा है. इसे आकर्षक बनाने का निर्देश अभियंता को दिया है.