देवघर: लोकसभा चुनाव में शांति भंग करने की आशंका पर नगर पुलिस ने 122 के खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की है. उक्त लोगों पर 107 कर नगर पुलिस ने एसडीओ के यहां भेज दिया है. एसडीओ के यहां से सभी को नोटिस करने की प्रक्रिया चालू है.
पुलिस ने उक्त सूची में लिखा है कि उपरोक्त लोग चुनाव के दौरान शांति भंग कर सकते हैं. सूची में थाने के केस में आरोपित रहे लोगों, वांटेड व कई नेताओं समेत अन्य का नाम शामिल है.
नगर पुलिस द्वारा की गयी निरोधात्मक कार्रवाई की इस सूची में उमाशंकर सिंह, दिनेश सिंह, दिनेशानंद झा, सूरज मिश्र, अमरजीत जायसवाल उर्फ बंटी, चंदन सिंह, रितेश मिश्र, प्रदीप नरौने, रोहित पांडेय, राहुल सिंह, दीपक राय, अनमोल राय, डब्लू सिंह, मनोज पांडेय, टेटू तुरी व मुराद खां सहित 122 लोग शामिल हैं.