पापा मत कीजिए गुस्सा ! बंका के छात्र नहीं, फेल हुई है व्यवस्था

देवघर जिले में इस बार मैट्रिक का रिजल्ट काफी नीचे गिर गया है. मोहनपुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बंका के सभी परीक्षार्थियों के फेल होने के कारणों की पड़ताल के दौरान हम जिले की शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत से रू-ब-रू हुए. इस स्कूल में नौवीं व 10वीं के 80 छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 9:45 AM

देवघर जिले में इस बार मैट्रिक का रिजल्ट काफी नीचे गिर गया है. मोहनपुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बंका के सभी परीक्षार्थियों के फेल होने के कारणों की पड़ताल के दौरान हम जिले की शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत से रू-ब-रू हुए. इस स्कूल में नौवीं व 10वीं के 80 छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक नहीं है. जबकि प्राइमरी कक्षा के 195 छात्र-छात्राओं के लिए महज तीन शिक्षक हैं.

देवघर : मैट्रिक 2017 की परीक्षा में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बंका के सभी परीक्षार्थी फेल हो गये हैं. झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा में विद्यालय के आठ परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा में देवघर जिले के 120 विद्यालयों के 16929 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. रैंकिंग के हिसाब से उत्क्रमित उच्च विद्यालय बंका अंतिम पायदान 117 पर पहुंच गया है.

उत्क्रमित उच्च विद्यालय चेतनारी के 33 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. यहां का रिजल्ट महज 9.09 फीसदी हुआ. उत्क्रमित उच्च विद्यालय घसको के 20 परीक्षार्थियों में से दो सफल हुए. विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो 52 उच्च विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 50 फीसदी से कम हुआ है. चार उच्च विद्यालयाें का रिजल्ट शत प्रतिशत हुआ है. इसमें प्रस्तावित देवघर पब्लिक उच्च विद्यालय देवघर, देववैली उच्च विद्यालय देवघर, एसएलपी उच्च विद्यालय जसीडीह एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुंजबौना शामिल है.

30 फीसदी से कम रिजल्ट वाले विद्यालय

विद्यालय कुल परीक्षार्थी उत्तीर्ण परीक्षार्थी

उउवि पंदनियां- 110 33

उउवि कोयरीजमुआ- 50 15

उउवि बंका- 60 18

उउवि बसहा- 81 23

उउवि नारायणपुर- 89 25

उउवि फुलचुवां- 54 14

उउवि पांडुवा-टू – 65 16

प्रो बाउवि पालोजोरी- 185 44

उउवि झिल्लीघाट- 47 11

उउवि मचनाटिल्हा- 27 06

उउवि पिपरा उर्दू- 79 17

उउवि घोरलास- 28 06

उउवि जोरामो- 59 12

उउवि गुलालडीह- 78 13

उउवि असनबनी- 45 07

उउवि घसको- 20 02

उउवि चेतनारी- 33 03

उउवि बंका- 08 00

Next Article

Exit mobile version