मालवाहक मैजिक के धक्के से बच्चे की मौत
देवघर: शहीद आश्रम रोड पर मंगलवार दोपहर में एक चावल लदे मालवाहक मैजिक वाहन ने सामने से जा रहे एक बच्चे को धक्का मार दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चा झौसागढ़ी कालीरखा मुहल्ला निवासी मंजीत साव (पांच) पिता राजकुमार साव को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार […]
देवघर: शहीद आश्रम रोड पर मंगलवार दोपहर में एक चावल लदे मालवाहक मैजिक वाहन ने सामने से जा रहे एक बच्चे को धक्का मार दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चा झौसागढ़ी कालीरखा मुहल्ला निवासी मंजीत साव (पांच) पिता राजकुमार साव को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मंजीत की हालत गंभीर देखते हुए बाहर रेफर कर दिया. परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए किसी प्राइवेट क्लिनिक में ले गये थे, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने मंजीत को पुन: सदर अस्पताल लाया.
सदर अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर मामले की सूचना नगर थाना को भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.