Advertisement
राजमहल: पुलिस का मुखबिर बताकर अपहरण, अपहर्ताओं व पुलिस के बीच हुई गोलीबारी
राजमहल: थाना क्षेत्र के जामनगर मुख्य सड़क से सोमवार देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने अमानत दियारा के एक युवक साहेब शेख का अपहरण कर लिया. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस उसे अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने गयी तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान सात राउंड फायरिंग […]
राजमहल: थाना क्षेत्र के जामनगर मुख्य सड़क से सोमवार देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने अमानत दियारा के एक युवक साहेब शेख का अपहरण कर लिया. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस उसे अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने गयी तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान सात राउंड फायरिंग हुई है. आनन-फानन में सभी अपराधी साहेब को वहीं छोड़ कर फरार हो गये. साहेब ने बताया है कि अपहर्ता उस पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगा रहे थे.
बता दें कि साहेब मोबाइल चोरी के आरोप में यूपी में जेल जा चुका है. तत्कालीन एसपी सुनील भास्कर के कार्यकाल में उसने सरेंडर किया और मुख्य धारा से जुड़ने की कसम खायी थी. वो अब मुख्य धारा से जुड़ चुका है. पुलिस ने मौके पर से तीन बाइक, जिसमें से एक का नंबर जेएच18सी/7358 है और दो अन्य बिना नंबर का व एक सैमसंग का मोबाइल बरामद किया है. इस गोलीबारी में अमानत दियारा का एक ग्रामीण शमीम अंसारी घायल हो गया है, जिसका इलाज मालदा के अस्पताल में चल रहा है. शमीम किसकी गोली से घायल हुआ है, ये पता नहीं चल सका है. पुलिस सभी फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है
क्या कहते हैं एसपी : साहिबगंज के आरक्षी अधीक्षक पी मुरुगन ने कहा कि साहेब का अपहरण सोमवार देर शाम अपराधियों ने किया था. उसे सकुशल बरामद कर लिया गया है. अपराधियों के साथ जवाबी फायरिंग की गयी है. किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस छापेमारी कर रही है. मामला भी दर्ज किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement