परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, लाश फेंकी
जसीडीह: छात्र रश्मि और रोशनी के रविवार की शाम करीब पांच बजे लापता होना और दूसरे दिन सोमवार की शाम पुलिस को डाबर ग्राम पुलिस लाइन के समीप तालाबनुमा गड्ढे में लाश मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है. क्योंकि दोनों का चप्पल तालाब के पास जमीन पर रखा हुआ पाया गया है. इतना ही […]
जसीडीह: छात्र रश्मि और रोशनी के रविवार की शाम करीब पांच बजे लापता होना और दूसरे दिन सोमवार की शाम पुलिस को डाबर ग्राम पुलिस लाइन के समीप तालाबनुमा गड्ढे में लाश मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है.
क्योंकि दोनों का चप्पल तालाब के पास जमीन पर रखा हुआ पाया गया है. इतना ही नहीं दोनों शाम के समय घर से कहीं जाने को कह कर निकलती है और उसकी लाश ऐसी जगह गड्ढेनुमा तालाब में मिलती है, जो न तो लड़कियों के लिए स्नान के लायक है और न ही शाम के बाद यहां लड़कियां जाती है.
ऐसे में जहां दोनों के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं पुलिस भी कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. जांच-पड़ताल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सच्चई पता चल सकता है.